एक और फार्मा कंपनी ने की शेयर बाजार में एंट्री, अप्लाई करने वालों को लिस्टिंग पर हुआ इतना फायदा
Akums Drugs & Pharmaceuticals का 1,857 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) मंगलवार (6 अगस्त) को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. कंपनी ने इसके लिए 646 रुपये से 679 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था, इसकी लिस्टिंग 725 रुपये पर हुई है.
Akumks Drugs IPO Listing: फार्मास्यूटिकल कंपनी Akums Drugs & Pharmaceuticals का 1,857 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) मंगलवार (6 अगस्त) को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. कंपनी ने इसके लिए 646 रुपये से 679 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था, इसकी लिस्टिंग 725 रुपये पर हुई है. यानी ये BSE-NSE पर 7% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. कंपनी ने आईपीओ से पहले निवेशकों से 829 करोड़ रुपये जुटाए थे. Akums Drugs का IPO 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला था.
Akums Drugs IPO Listing के बाद क्या करें निवेशक?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अनुमान जताया था कि कंपनी का शेयर 700 से 725 के रेंज में लिस्ट हो सकता है. उन्होंने ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए इस आईपीओ में पैसा लगाने की राय दी थी. अब लिस्टिंग के बाद राय ये है कि लॉन्ग टर्म के लिहाज से जिन लोगों ने इसमें पैसे लगाए हैं, वो HOLD करके चलें. और शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स 679 पर स्टॉपलॉस लगाकर चलें.
अनिल सिंघवी ने आईपीओ के विश्लेषण में कहा था कि ये दिग्गज CDMO फार्मा कंपनी है. इसके प्रमोटर्स भी अनुभवी हैं. कंपनी का भविष्य में ग्रोथ के लिए मजूबत रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर फोकस है. इनका बिजनेस पूरी तरह घरेलू है तो USFDA की मंजूरियों का खतरा नहीं है. वैल्यूएशन भी इन्होंने आकर्षक रखा है. वहीं, कुछ निगेटिव बातें भी हैं, जैसे कि इनका इन्वेंट्री लेवल ज्यादा है. बिजनेस का मार्जिन भी कम है. भारी कॉम्पटिशन वाले API बिजनेस में एंट्री कर रहे हैं.
Akums Drugs & Pharma IPO Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईपीओ में 680 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा शेयर और 1,177 करोड़ रुपये मूल्य के 1.73 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल था. इसके निवेशकों में Abu Dhabi Investment Authority, Smallcap World Fund, HSBC Global Investment Funds, SBI Mutual Fund, Bandhan MF, Motilal Oswal MF, Aditya Birla Sun Life MF, SBI Life Insurance Company, HDFC Life Insurance Company और ICICI Prudential Life Insurance शामिल हैं.
Akums Drugs का गठन 2004 में किया गया. यह एक फार्मास्युटिकल अनुबंध विकास व विनिर्माण संगठन (सीडीएमओ) है जो भारत और विदेशों में फार्मास्युटिकल उत्पादों तथा सेवाओं की एक व्यापक श्रृंखला पेश करता है.
10:38 AM IST