एजिलस डायग्नोस्टिक्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Agilus Diagnostics IPO) के जरिए धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं. मसौदा दस्तावेज (DRHP) के अनुसार, पहला सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है. इसके तहत शेयर बेचने वालों में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्प, एनवाईएलआईएम जैकब बाल्स इंडिया फंड-3 एलएलसी और रिसर्जेंस पीई इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड हैं.

कंपनी का पुराना नाम SRL Limited

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीओ पूरी तरह ओएफएस होने के कारण इससे मिली राशि मौजूदा शेयरधारकों तक ही रहेगी. क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व में एसआरएल लिमिटेड (SRL Limited) के नाम से प्रसिद्ध एजिलस डायग्नोस्टिक्स जांचशालाओं की संख्या के मामले में देश के सबसे बड़ी डायग्नोस्टिक्स सेवा प्रदाताओं में से एक है और कारोबार के मामले में दूसरी सबसे बड़ी डायग्नोस्टिक्स कंपनी है.

413 लैब्स हैं

31 मार्च 2023 के आधार पर इस कंपनी के कुल 413 लैब्स हैं.  इनमें से 43 लैब्स को NABL यानी नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड ऑफ टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेटरीज से मान्यता मिली है. कंपनी का इंटरनेशनल प्रजेंस भी है. कंपनी की उपस्थिति मिडिल ईस्ट के अलावा सहारा-अफ्रीका देशों में भी है. FY23 में कंपनी ने 3.9 करोड़ टेस्ट किए. 1.66 करोड़ मरीज के टेस्ट किए गए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें