ये ट्रक एग्रीगेटर Startup ला रहा ₹550 करोड़ का IPO, इसमें Flipkart ने भी लगाए हैं पैसे
Accel और Flipkart के निवेश वाला ट्रक एग्रीगेटर स्टार्टअप BlackBuck जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाला है. इस Startup ने इसके लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) को सेबी (Sebi) के पास जमा भी करा दिया है.
Accel और Flipkart के निवेश वाला ट्रक एग्रीगेटर स्टार्टअप BlackBuck जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाला है. इस Startup ने इसके लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) को सेबी (Sebi) के पास जमा भी करा दिया है. कंपनी इस आईपीओ (IPO) के तहत करीब 550 करोड़ रुपये उठाना चाहती है. बता दें कि कंपनी के पास 31 मार्च 2024 तक करीब 9.63 लाख ट्रक ऑपरेटर्स हैं.
इस आईपीओ के जरिए कंपनी 21.6 मिलियन शेयर ओएफएस के तहत जारी करेगी. बता दें कि ये वह शेयर होंगे, जो पहले से ही कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों के पास हैं. इसके तहत कंपनी के को-फाउंडर और प्रमोटर Rajesh Yabaji अपने 2.2 मिलियन शेयर, Chanakya Hridaya अपने 1.1 मिलियन शेयर और Rama Subramaniam अपने 1.1 मिलियन शेयर बेचेंगे.
इतना ही नहीं, इस आईपीओ के तहत Accel, Tiger Global और Peak XV Partners जैसे दिग्गज निवेशक भी अपने निवेश का एक हिस्सा बेचेंगे. कंपनी का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर Accel है, जिसके पास करीब 14 फीसदी हिस्सेदारी है और ये 4.3 मिलियन शेयर बेचेगी.
सिंगापुर की Quickroutes International अपने 3.9 मिलियन शेयर बेचेगी. International Finance Corporation भी 1.7 मिलियन शेयर बेचेगा. अमेरिका की कंपनी Sands Capital 1.3 मिलियन शेयर बेचने की योजना बना रही है. Tiger Global Management करीब 8.83 लाख, Peak XV Partners करीब 6.40 लाख और B Capital करीब 5.29 लाख शेयर बेच सकती है.
आईपीओ से मिले पैसों में से करीब 200 करोड़ रुपये का इस्तेमाल तो कंपनी सेल्स और मार्केटिंग पर खर्च करेगी. वहीं करीब 140 करोड़ रुपये का फंड कंपनी की सब्सिडियरी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी यानी एनबीएफसी Blackbuck Finserve में निवेश होगा. लगभग 75 करोड़ रुपये प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर भी खर्च किए जाएंगे.