IPO News: सिरमा SGS टेक्नोलॉजी का 12 अगस्त को खुलेगा ऑफर, आईपीओ से 840 करोड़ जुटाने का प्लान
IPO News: सिरमा SGS का आईपीओ पिछले ढाई महीने में आने वाला पहला पब्लिक ऑफर होगा. इससे पहले एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ 24 से 26 मई के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.
IPO News: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनी सिरमा SGS टेक्नोलॉजी (Syrma SGS Technologies) का 840 करोड़ रुपये का आईपीओ 12 अगस्त को खुलेगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 209-220 रुपये प्रति शेयर है. सिरमा SGS ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह पिछले ढाई महीने में आने वाला पहला आईपीओ होगा. इससे पहले एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ 24 से 26 मई के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.
बयान में कहा गया कि कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्रति इक्विटी शेयर 209-220 रुपये कीमत तय की है. सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के पब्लिक इश्यू में 766 करोड़ रुपये के नए शेयर और वीना कुमारी टंडन की ओर से 33.69 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल हैं. प्राइस बैंड की अपर लिमिट पर कंपनी को 840 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 18 अगस्त को बंद होगा.
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक का भी IPO
फिनकेयर स्मॉल फाइनैंस बैंक ने आईपीओ के जरिये पैसे जुटाने के लिए मार्केट रेग्युलेटर सेबी के पास से नए सिरे से शुरुआती डॉक्यूमेंट जमा कराए हैं. सेबी ने बैंक को आईपीओ लाने के लिए एक साल का समय दिया था. अब यह समय समाप्त हो गया है और इस दौरान बैंक आईपीओ नहीं ला पाया. नियमों के अंतर्गत सेबी से मंजूरी मिलने के बाद किसी भी कंपनी को एक साल की भीतर आईपीओ लाना होता है. अगर कोई कंपनी इस दौरान इश्यू लाने में विफल रहती है, तो उसे सेबी के पास नए सिरे से मंजूरी के लिए दस्तावेज जमा कराने होते हैं.
बैंक की तरफ से शनिवार को फाइल शुरुआती डॉक्यूमेंट के मुताबिक, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ में 625 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. साथ ही प्रमोटर्स और इन्वेस्टर्स की ओर से 1.7 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाई जाएगी.