पैसा रखें तैयार! बाजार में मिलेगा कमाई का बढ़िया मौका, आ रहा है नया IPO, SEBI से मिली क्लीन चिट
IPO Alert: कंपनी ने जनवरी के महीने में सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आईपीओ पेपर्स फाइल किए थे, जिसे आज यानी 28 मार्च को मंजूरी मिल गई है.
IPO Alert: अगर आप शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए एक अच्छे और बढ़िया मौके की तलाश कर रहे हैं तो बहुत जल्द आपको ये सुनहरा मौका मिलने वाला है. कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने एक और कंपनी के आईपीओ (IPO) को मंजूरी दे दी है. ये कंपनी जिंक ऑक्साइड मैन्युफैक्चरर जेजी केमिकल्स (JG Chemicals) है. कंपनी ने जनवरी के महीने में सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आईपीओ पेपर्स फाइल किए थे, जिसे आज यानी 28 मार्च को मंजूरी मिल गई है. अब बहुत जल्द ये कंपनी शेयर बाजार में खुद को लिस्ट करा सकेगी और निवेशक इसके शेयर को खरीद-बेच सकेंगे. बता दें कि इस IPO के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स ओएफएस यानी कि ऑफर फॉर सेल के जरिए भी कुछ शेयरों को बेचने का प्लान कर रही है.
कंपनी ने जनवरी में जमा किए थे पेपर्स
DRHP के मुताबिक, आईपीओ के तहत 202.50 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा इसके मौजूदा प्रोमोटर्स ग्रुप के शेयरहोल्डर्स द्वारा 57 लाख शेयर बिक्री पेशकश (OFS) की जाएगी. IPO से जुटायी रकम का उपयोग इसकी सब्सिडियरी बीडीजे ऑक्साइड्स (BDJ Oxides) में निवेश और लोन चुकाने में किया जाएगा.
IPO: 3 अप्रैल को खुलेगा Avalon Technologies का आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें
क्या करती है कंपनी?
JG Chemicals भारत का सबसे बड़ा जिंक ऑक्साइड निर्माता है और टायर उद्योग इस उत्पाद का सबसे बड़ा उपभोक्ता है. कंपनी भारत में पेंट निर्माताओं, फुटवियर प्लेयर्स और कॉस्मेटिक्स प्लेयर्स की एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता भी है. इसकी कुल क्षमता 77,040 एमटीपीए है और इसकी तीन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी जंगलपुर (पश्चिम बंगाल), बेलूर (पश्चिम बंगाल) और नायडूपेटा (आंध्र प्रदेश) में है.