4 दिनों की रैली में निवेशकों ने कमाए 7.75 लाख करोड़ रुपए, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा BSE का मार्केट कैप
चार दिनों की रैली में शेयर बाजार के निवेशक 7.75 लाख करोड़ रुपए से मालामाल हो गए. BSE का मार्केट कैप ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. निफ्टी के लिए अब अगला टारगेट 19800 का स्तर होगा.
शेयर बाजार में चार दिनों से तेजी जारी है. बुधवार को सेंसेक्स 65880 और निफ्टी 19611 अंकों पर बंद हुआ. चार दिनों की रैली में BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 317.33 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया जो ऑल टाइम हाई है. बीते चार दिनों की तेजी में सेंसेक्स 1050 अंक यानी 1.61 फीसदी उछला. इस दौरान निवेशकों की संपत्ति में 7 लाख 74 हजार 666 करोड़ रुपए का उछाल आया.
BSE का मार्केट कैप 3.17 लाख करोड़ के पार पहुंचा
चार दिनों की रैली के बाद BSE लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 3,17,33,804.37 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. यह बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण का नया उच्चतम स्तर है. पूंजीकरण का पिछला उच्चस्तर एक दिन पहले मंगलवार को ही बना था जब बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल पूंजीकरण 3,16,64,085.18 करोड़ रुपए हो गया था.
19800 की तरफ मूव करेगा निफ्टी
बाजार के आउटलुक को लेकर HDFC सिक्योरिटीज के ऐनालिस्ट नागराट शेट्टी ने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए निफ्टी का सेंटिमेंट और मूवमेंट पॉजिटिव है. आने वाले कारोबारी सत्रों में तेजी बनी रह सकती है. निफ्टी के लिए अब 19500 पर नया सपोर्ट बन गया है. अब यह 19800 की तरफ मूव करेगा. अगर निफ्टी 19500 की तरफ से आता है तो यहां खरीदारी का मौका बनेगा. वहीं रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी का कहना है कि निफ्टी नियर टर्म में 19645-19452 के रेंज में रहने की उम्मीद है.
DII, FII की बड़ी बिकवाली
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की बात करें तो DII ने बुधवार को 247 करोड़ रुपए की बिकवाली की. FII ने 3246 करोड़ रुपए की बिकवाली की है. मोतीला ओसवाल के रिसर्च ऐनालिस्ट सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि क्रूड के महंगा होने से बाजार दिनभर लाल निशान में था अंत में तेजी आई है. FMCG, फार्मा, ऑयल एंड गैस में तेजी रही. PSU बैंक्स, मेटल्स में प्रॉफिट बुकिंग दिखाा. बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव है. हालांकि, FII की बिकवाली, क्रूड में तेजी का असर दिखेगा. बाजार रेंज में रहने की उम्मीद है.
08:50 PM IST