भसीन के हसीन शेयर- पैसा लगाओ मुनाफा कमाओ, ये दो शेयर दिलाएंगे दमदार रिटर्न
ज़ी बिज़नेस खास आपके लिए लाया है 'हसीन शेयर', ये वो शेयर हैं, जो आपके पोर्टफोलियो को और खूबसूरत बना देंगे. मतलब साफ है कि ये शेयर आपको दमदार रिटर्न दिलाएंगे.
कोरोना वायरस, लॉकडाउन और बाजार की रोलर-कोस्टर राइड. इन सबके बीच निवेशक हैरान है कि निवेश कहां करें? निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा? क्या पैसा लगाने पर डूब तो नहीं जाएगा. इन सब सवालों के बीच ज़ी बिज़नेस ने अपने दर्शकों की मुश्किल थोड़ी कम की है. ज़ी बिज़नेस खास आपके लिए लाया है 'हसीन शेयर', ये वो शेयर हैं, जो आपके पोर्टफोलियो को और खूबसूरत बना देंगे. मतलब साफ है कि ये शेयर आपको दमदार रिटर्न दिलाएंगे.
कैश मार्केट में निवेशकों को खरीदारी (Buy calls) करनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस ने IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन के साथ शुरू किया है 'भसीन के हसीन शेयर' सेगमेंट. इसमें आपके लिए आज 2 हसीन शेयर चुने गए हैं. दोनों ही स्टॉक्स टाटा ग्रुप (Tata Group) के हैं. इनमें अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है.
इस कॉल में मिलेगा फायदा
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन के मुताबिक, बाजार का मूड बदल गया है इसलिए आज दोनों ही Buy कॉल्स हैं. इसमें पहला स्टॉक मेटल स्पेस से टाटा स्टील है. इस समय मेटल्स में ये सबसे बेहतरीन स्टॉक है. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट की मजबूती के साथ मेटल स्टॉक्स में भी अच्छी मजबूती की उम्मीद है.
Tata steel - खरीदें
- शेयर प्राइस - 281.55
- टारगेट प्राइस - 297/300
- स्टॉपलॉस - 271
किस टारगेट प्राइस के लिए करें खरीदारी
इंवेस्टर टाटा स्टील में पैसा लगा सकते हैं. इस शेयर का इस समय मार्केट प्राइस 281.55 रुपए है. भसीन के मुताबिक, आप इस शेयर में 271 रुपए का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. इसके अलावा इस शेयर में 297 रुपए और 300 रुपए का टारगेट प्राइस लेकर खरीदारी करें.
टाटा स्टील में करें खरीदारी
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बताया कि ये कैश मार्केट के लेबल्स हैं. इसके अलावा IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन अगर शेयर बेचने की राय देंगे तो वह फ्यूचर्स के लिए होगी. फिलहाल कैश के लेबल्स के हिसाब से निवेशकों को टाटा स्टील में खरीदारी करनी चाहिए.
आपको बता दें कि भसीन की राय के मुताबिक, दूसरा स्टॉक ऑटो सेक्टर हैं आज के सत्र में स्टील और ऑटो दोनों ही स्टॉक्स आउटपरफॉर्म कर रहे हैं. इसलिए निवेशक टाटा मोटर्स में भी खरीदारी कर सकते हैं.
Tata motors - खरीदें
- शेयर प्राइस - 85.45
- स्टॉपलॉस - 77.50
- टारगेट - 95/100
ऑटो स्पेस की बढ़ेगी डिमांड
संजीव भसीन की राय के अनुसार JLR फिर से चाइना में आउट परफॉर्म कर रहा है. इसके अलावा कंपनी की यूरोप में जो कंपनी की इंवेट्री है वो जल्द ही रिलीज होनी शुरू हो जाएगी. इसके अलावा इंडिया में भी धीरे-धीरे कॉमर्शियल व्हीकल की डिमांड बढ़ेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जानिए क्या है अनिल सिंघवी की राय
अनिल सिंघवी के मुताबिक, जेएलआर के आंकड़ों में तेजी आ सकती है. इसके अलावा धीरे-धीरे ग्लोबली भी जो अब लॉकडाउन खुल रहा है. उसके चलते यहां पर तेजी बनने के पूरे-पूरे आसार हैं तो यहां पर तेजी की संभावना है. इसके साथ ही आप देख सकते हैं कि चाइना का मार्केट जिस तरह से खुल रहा है वो टाटा मोटर्स के लिए काफी पॉजिटिव है. वहां से अच्छी खबरें आ रही है. इसके साथ ही नंबर्स भी काफी अच्छे आ रहे हैं. तो अब जो लॉकडाउन के बाद लाइफ नॉर्मल होती हुई दिख रही है. वो टाटा मोटर्स के लिए बेहद काम की खबर है. इसके अलावा मदरसन सूमी और भारत फोर्ज सभी स्टॉक्स मजबूत होते हुए दिख रहे हैं फिलहाल आज के लिए दोनों ही टाटा ग्रुप के स्टॉक्स हैं. यहां पर आप खरीदारी कर सकते हैं.