पिज्जा-बर्गर के बजाय 200 रुपये में खरीदें मुनाफे वाला शेयर, Manappuram Fin में पाएं शानदार रिटर्न
मणप्पुरम फाइनेंस का स्टॉक इस समय 112 रुपये के स्तर पर चल रहा है. चूंकि यह कंपनी सोने का कारोबार करती है और सभी जानते हैं कि सोने की चमक कभी भी फीकी नहीं पड़ती.
अक्सर हम बचत को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि बचत कहां से करें, खर्चें बहुत ज्यादा हैं. लेकिन कभी हमने सोचा है कि मामूली से दिखने वाले फालतू के खर्चों पर लगाम लगाकर हम बड़ी बचत कर सकते हैं. आज शेयर बाजार में ऐसे न जानें कितने ही स्टॉक हैं, जिन्हें हम पिज्जा-बर्गर या चॉकलेट के खर्च पर भी खरीद सकते हैं और भविष्य के लिए अच्छी बचत कर सकते हैं.
एक ऐसा ही स्टॉक है मणप्पुरम फाइनेंस का. मणप्पुरम फाइनेंस का स्टॉक इस समय 112 रुपये के स्तर पर चल रहा है. चूंकि यह कंपनी सोने का कारोबार करती है और सभी जानते हैं कि सोने की चमक कभी भी फीकी नहीं पड़ती. इसलिए इस कंपनी में कम पैसों में भी निवेश करके आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.
यहां हम आपको कंपनी का प्रोफाइल बता रहे हैं और उसके नफा-नुकसान के बाते में जानकारी दे रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट बता रहे हैं कि मणप्पुरम फाइनेंस का स्टॉक आपके प्रोफाइल को कैसे एक नया लुक दे सकता है.
मणप्पुरम फाइनेंस
केरल की यह एनबीएफसी कंपनी गोल्ड लोन का कारोबार करती है. हालांकि कंपनी ने अब गोल्ड के साथ ऑटो और हाउसिंग लोन सेक्टर में भी कदम बढ़ा दिया है. लेकिन कंपनी का 70 फीसदी कारोबार गोल्ड लोन से चलता है.
1949 में हुई थी स्थापना
मणप्पुरम फाइनेंस की स्थापना केरल के त्रिशूर जिले के एक छोटे से गांव वालपाड में हुई थी. यहां के वीसी पद्मनाभन ने साल 1949 में मणप्पुरम फाइनेंस की नींव रखी. अब उनके बेटे पीपी नंदकुमार इस कंपनी का कामकाज संभाल रहे हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक से फाइनेंस सेक्टर में कारोबार करने का लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी ने 1995 में अपना आईपीओ लॉन्च किया.
मणप्पुरम का कारोबार
NBFC सेक्टर में मणप्पुरम गोल्ड का बड़ा नाम है. गोल्ड लोन से कारोबार का 70 फीसदी हिस्सा है. देशभर में 3300 से ज्यादा ब्रांच का नेटवर्क फैला हुआ है. मणप्पुरम फाइनेंस के पास इस समय 64 टन सोना है और इस 64 टन सोने की कीमत 22,500 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है. कंपनी का मार्केट कैप 9.5 हजार करोड़ के आसपास है. ज्यादा लोन छोटी अवधि के हैं इसलिए एसेट लायबिलिटी मिसमैच (ALM) की कोई दिक्कत नहीं है. कंपनी अब माइक्रोफाइनेंस, व्हीकल, एसएमई, हाउसिंग फाइनेंस में एंट्री कर रही है.
मुनाफे का ट्रेंड
मणप्पुरम फाइनेंस ने साल 2015 में 271 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था जो कि अगले ही साल बढ़कर 353 करोड़ रुपये का हो गया. साल 2017 में कंपनी के मुनाफे में दोगुने से भी ज्यादा का इजाफा हुआ और कंपनी को प्रोफिट 756 करोड़ रुपये का हुआ. 2018 में इस मुनाफे में थोड़ी बहुत गिरावट आई और यह 671 करोड़ का हुआ. 2019 में 922 करोड़ का रहा है. अगले दो सालों में यह मुनाफा 1500 करोड़ होने का अनुमान है.
खरीद का शानदार मौका
तमाम मार्केट एक्सपर्ट कम पैसे में मणप्पुरम गोल्ड में निवेश की सलाह दे रहे हैं. सेंट्रम ब्रोकिंग और निर्मल बंग ने इसके शेयर 157 का टारगेट लेते हुए खरीदने की सलाह दी है. आईडीबीआई कैपिटल ने 145 का टारगेट देते हुए खरीद की सलाह दी है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
क्या है रिस्क
शेयर मार्केट में जहां हम मुनाफे की बात करते हैं तो थोड़ा बहुत रिस्क भी बना रहता है. मणप्पुरम गोल्ड में रिस्क की बात करें तो सोने की कीमतों में गिरावट से नुकसान होने के डर रहता है, लेकिन ऐसा होता बहुत कम है. इसके अलावा कंपनी अब अन्य सेक्टर में भी कदम बढ़ा रहा है. व्हीकल और हाउसिंग फाइनेंस में कंपिटशन बहुत ज्यादा है. और इस सेक्टर में एसेट लायबिलिटी मिसमैच (ALM) की दिक्कतें बहुत ज्यादा रहती हैं.
मणप्पुरम फाइनेंस
- NBFC में शानदार नाम है मणप्पुरम गोल्ड का.
- गोल्ड लोन से कारोबार का 70 फीसदी हिस्सा.
- देशभर में 3300 से ज्यादा ब्रांच का नेटवर्क.
- मणप्पुरम फाइनेंस के पास 64 टन सोना है.
- 64 टन सोने की कीमत 22,500 करोड़ रुपये.
- मार्केट कैप 9.5 हजार करोड़ के आसपास है.
- 2019 के अंत तक AUM 19438 करोड़.
- 2020 में एयूएम 23000 करोड़ पहुंचने का अनुमान.
- ज्यादा लोन छोटी अवधि के हैं, ALM की दिक्कत नहीं.
- माइक्रोफाइनेंस, व्हीकल, एसएमई, हाउसिंग फाइनेंस में एंट्री.
- 2020 में अनुमानित बुक वेल्यु 64 रुपये के आसपास है.