Infosys Stock Performance: देश की प्रमुख आईटी कंपनी इन्‍फोसिस लिमिटेड (Infosys Ltd) के स्‍टॉक पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज मान रहे हैं कि कंपनी का बिजनेस आउटलुक बेहतर और डिजिटल-क्‍लाउड बिजनेस से कंपनी के मार्जिन को अच्‍छा-खासा सपोर्ट मिल रहा है. कंपनी की लॉन्‍ग टर्म स्‍ट्रैटजी भी इन्‍हीं पर फोकस है. इक्विटी रिसर्च फर्म्‍स ने इन्‍फोसिस के स्‍टॉक में खरीदारी की राय दी है. 1 जून के शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में इन्‍फोसिस 1503 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. बीते एक साल में स्‍टॉक करीब 8 फीसदी की तेजी रही है. 

Infosys: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन्‍फोसिस पर CLSA ने खरीदारी की राय बरकरार रखी है. शेयर का टारगेट प्राइस 2040 रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि आगे कंपनी के लिए कोई मैक्रो हेडविंड यानी कंपनी की ग्रोथ को धीमी करने वाले फैक्‍टर नहीं दिखाई दे रहे हैं. लंबी अवधि के लिए कंपनी की स्‍ट्रैटजी को देखें तो डिजिटल और क्‍लाउड पर फोकस से मार्जिन को काफी कम्‍फर्ट मिल रहा है. 

मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने इन्‍फोसिस पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1970 रुपये है. क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) भी बुलिश है और उसने 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. स्‍टॉक पर 2050 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. 

जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने इन्‍फोसिस पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 1850 रुपये रखा है. जेफरीज (Jefferies) ने शेयर पर 2050 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. वहीं, HSBC ने इन्‍फोसिस की रेटिंग होल्‍ड से अपग्रेड कर 'बाय' कर दी है. 1940 रुपये का टारगेट दिया है. 

रिकॉर्ड हाई से 23% डिस्‍काउंट पर स्‍टॉक

इन्‍फोसिस के स्‍टॉक (Infosys Stock) पर टारगेट के लिहाज से सबसे ज्‍यादा बुलिश क्रेडिट सुईस और जेफरीज है. दोनों ने 2050 रुपये का टारगेट दिया है. 31 मई 2022 को इन्‍फोसिस का शेयर 1504 रुपये पर रहा. इस तरह, मौजूदा भाव से आगे निवेशकों को करीब 36 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. इन्‍फोसिस का स्‍टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 23 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने 17 जनवरी 2022 को 1,953.70 रुपये का रिकॉर्ड हाई टच किया था. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Q4 में अच्‍छे रही Infosys की अर्निंग्‍स

इन्‍फोसिस (Infosys) का FY22 की चौथी तिमाही का नेट प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़कर 5,686 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान तिमाही में कपनी को 5,076 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. Infosys का रेवेन्यू 22.7 फीसदी बढ़कर 32,276 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान अवधि में यह 23,311 करोड़ रुपये था.

आईटी कंपनी ने 2022-23 के लिए अपने रेवेन्यू में 13 से 15 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगाया है. पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में इन्फोसिस का नेट प्रॉफिट 14.3 फीसदी बढ़कर 22,110 करोड़ रुपये रहा, जबकि इनकम 21 फीसदी बढ़कर 1,21,641 करोड़ रुपये रही. इंफोसिस ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए 16 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)