Stock Market: इंफोसिस, टीसीएस और अल्ट्राटेक के लिए दिग्गजों ने दी ये सलाह, आपके आ सकती है काम
Stock Market: आज की ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट में आईटी कंपनियों पर काफी भरोसा है. सीएलएसए का आज तीन आईटी कंपनियों पर खास फोकस है. इसमें कहा गया है कि आज सबसे ज्यादा फायदा इन्फोसिस को होगा. इसके अलावा टीसीएस और एचसीएल टेक के लिए मांग मजबूत रहेगी.
शेयर बाजार में आज इस हफ्ते का अंतिम कारोबारी दिन है. आज कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने इंफोसिस, टीसीए और अल्ट्राटेक जैसी कंपनियों के लिए खास सलाह दी है. आज की ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट में आईटी कंपनियों पर काफी भरोसा है. सीएलएसए का आज तीन आईटी कंपनियों पर खास फोकस है. इसमें कहा गया है कि आज सबसे ज्यादा फायदा इन्फोसिस को होगा. इसके अलावा टीसीएस और एचसीएल टेक के लिए मांग मजबूत रहेगी. अमेरिका में आईटी सेक्टर के लिए ग्रोथ काफी पॉजिटिव है.
सीएलएसए का कहना है कि जिस तरह से गाइडेंस आधा प्रतिशत से लेकर एक प्रतिशत तक बढ़ा दिया है, अमेरिका में जिस तरह से ग्रोथ दिख रही है, इससे सेंटीमेंट्स पॉजिटिव हो रहे हैं. जिस तरह से कंसल्टिंग और ऐप कारोबार में बढ़ोतरी आती दिख रही है तो ऐसे में एचसीएल को इसका सबसे फायदा मिलेगा. सीएलएसए ने इन्फोसिस के लिए खासतौर पर रिपोर्ट निकाली है जहां पर इसके लिए लक्ष्य 900 दिया है. निवेशकों के लिए खरीदारी की राय है. उनको रिस्क एक ही लग रहा है मार्जिन में बढ़ोतरी का नहीं आना. अगर मार्जिन यहां पर एक से दो तिमाही में यहां बढ़ते हुए दिखेंगे तो यहां पर रीरेटिंग की थोड़ी सी संभावना बनेगी.
टीसीएस पर जे पी मॉर्गन की न्यूट्रल रिपोर्ट है और यह 2100 के लक्ष्य दे रहे हैं. वो मानते हैं कि मार्जिन पर सबसे ज्यादा फोकस है. मारुति सुजुकी पर सिटी ने अपनी रिपोर्ट में लक्ष्य 8000 से घटाकर 7400 कर दिए हैं. निवेशकों को खरीदारी की सलाह है. सिटी का कहना है कि वॉल्यूम में लगातार गिरावट देखने को मिल सकती है. अल्ट्राटेक पर डॉएश बैंक की रिपोर्ट है जहां पर खरीदारी की राय है, लेकिन वो मानते हैं कि अगर उन्होंने इमामी के कारोबार को एक्वायर कर लिया तो यह 5000-5500 करोड़ रुपये की डील हो सकती है. इससे कर्ज करीब 30 प्रतिशत तक बढ़ सकता है. यह अल्ट्राटेक के लिए निगेटिव है.
टोरंट फार्मा पर क्रेडिट सुईस की रिपोर्ट काफी पॉजिटिव है. आउटपरफॉर्मेंस की रेटिंग दे रहे हैं. 1750 तक के लक्ष्य दे रहे हैं. वो मानते हैं कि जर्मनी में जिस तरह से मार्जिन में बढ़त आती दिख रही है वह सरप्राइजिंग है. इसी के चलते वो काफी पॉजिटिव हैं और उनको लगता है कि फार्मा सेक्टर में जो टोरंट फार्मा का कैपेक्स है, वह सबसे ज्यादा पॉजिटिव है.