IndusInd Bank Stock: प्राइवेट सेक्टर के लेंडर इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयर में गुरुवार (21 जुलाई 2022) को शानदार तेजी दर्ज की गई है. बैंक शेयर आज 9.36 फीसदी चढ़कर 961.20 रुपए पर पहुंच गया. इंडसइंड बैंक ने बुधवार को वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए. जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 60 फीसदी बढ़कर 1,631.02 करोड़ रुपए रहा. डूबा कर्ज घटने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,016.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. Q1 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बुलिश हैं. ब्रोकरेज हाउसेज के टारगेट को देखें तो इसमें 48 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल आय बढ़कर  10,113.29 करोड़ रुपये

बैंक ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 10,113.29 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले इसी अवधि में यह 9,298.07 करोड़ रुपये रही थी. बैंक की ब्याज आय 9.5 प्रतिशत बढ़कर 8,181.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. बैंक की जून के अंत तक Gross NPA सुधरकर 2.35 प्रतिशत रह गईं, जो जून, 2021 तक 2.88 प्रतिशत थीं. सालाना आधार पर बैंक का नेट एनपीए 0.84 प्रतिशत यानी 1,759.59 करोड़ रुपये से घटकर 0.67 प्रतिशत यानी 1,661.21 करोड़ रुपये रह गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

तिमाही के दौरान बैंक का डूबे कर्ज और आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान घटकर 1,250.99 करोड़ रुपये पर रह गया. एक साल पहले यह 1,779.33 करोड़ रुपये पर था.

IndusInd Bank पर ब्रोकरेज की सलाह

Citi- Buy

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने इंडसइंड बैंक के शेयर पर अपनी Buy रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकिंग फर्म ने प्रति शेयर टारगेट 1150 रुपए दिया है. ब्रोकरेज ने कहा, 1QFY23 में बैंक ग्रोथ हेल्दी है. बाहरी दिक्कतों के बावजू लोन ग्रोथ मजबूत है. रिस्ट्रक्चर्ड लोन से चूक की सीमा पर नजर रखना महत्वपूर्ण होगा. बुधवार को शेयर 878.90 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में 31% का रिटर्न मिल सकता है.

Morgan Stanley- Overweight

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक स्टॉक (IndusInd Bank Stock) पर ओवरवेट रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, 1Q PAT MSe से 23 फीसदी अधिक है. उच्च दरों के बावजूद मजबूत कोर PPoP और स्थिर मार्जिन सकारात्मक था. हालांकि रिस्ट्रक्चर्ड लोन में उम्मीद से अधिक गिरावट थी, जो नकारात्मक है. स्लिपेज/क्रेडिट कॉस्ट मॉडरेटिंग देखें तो FY23-24 में 14-15% ROE ड्राइव करेगा. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 1300 रुपए का टारगेट दिया है. बुधवार के बंद भाव से इसमें 48% तक रिटर्न मिल सकता है.

Jefferies- Buy

जेरफरीज (Jefferies) ने शेयर अपनी Buy रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर 1250 रुपए का टारगेट दिया है. बुधवार के बंद भाव से इंडसइंड बैंक में 42% रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज ने कहा, स्ट्रॉन्गर फीस और लोअर क्रेडिट कॉस्ट से बैंक सालाना आधार पर बैंक का प्रॉफिट 64 फीसदी बढ़ा. सालाना आधार पर लोन ग्रोथ बढ़कर 18%  भी बढ़ा. स्लिपेज उम्मीद से अधिक है, लेकिन मॉडरेट है.

इसके अलावा, JP Morgan ने इंडसइंड बैंक पर अपनी ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट 1350 रुपए से घटाकर 1200 रुपए किया. वहीं Macquarie ने शेयर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है. शेयर पर 1135 रुपए का टारगेट दिया है.

HSBC ने IndusInd बैंक पर Buy रेटिंग बरकरार रखी है जबकि प्रति शेयर टारगेट 1240 रुपए दिया है. Credit Suisse ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 1150 रुपए का टारगेट दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)