इंट्रा-डे ट्रेडिंग में आज ये 20 शेयर मचा सकते हैं धमाल, निवेशक करें इन पर विशेष फोकस
Stock Market: खरीदारी की सलाह वाले शेयरों में मुथूट फाइनेंस, यूनाइटेड स्प्रिट्स, मदकसन सुमी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईजीएल भी शामिल हैं. इन शेयरों पर भी निवेशकों को खास नजर रखनी चाहिए. इनमें से कई कंपनियों के नतीजे आने वाले दिनों में बेहतर रहेंगे.
शेयर बाजार में इस सप्ताह कारोबार का आज पहला दिन है. आज इंट्रा डे ट्रेडिंग में कुछ ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों के लिए खास हो सकते हैं. इन पर आज निवेशकों को खास फोकस करना चाहिए. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के शेयर की खरीदारी कर सकते हैं. इसके लि 395 का टार्गेट है. स्टॉप लॉस 372 का रहेगा. इसी तरह, पावर ग्रिड के लिए भी खरीदारी की सलाह है. इसके लिए 213 का टार्गेट रहेगा और स्टॉप लॉस 202 रख सकते हैं. दरअसल सरकार का सीपीएसई को समर्थन मिल रहा है. इससे शेयर में तेजी का रुझान रहेगा.
आईटीसी के शेयर खरीद सकते हैं. इसका टार्गेट 274 का रहेगा और 262 का स्टॉप लॉस रहेगा. इसी तरह देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के शेयर के लिए टार्गेट 365 का रहेगा और 354 का स्टॉप लॉस रखें. एक और शेयर है बैंक ऑफ इंडिया. इसके लिए भी खरीदारी की सलाह है. इसका टार्गेट 84 का है और स्टॉप लॉस 78 का रख सकते हैं. निवेशकों को सलाह है कि इन दोनों सरकारी बैंकों पर ज्यादा नोटिस करें. बैंकिंग, लिक्विडिटी को लेकर कोई भी पॉजिटिव बयान सरकार की तरफ से आ जाता है तो इस समय बैंकिंग के शेयर सबसे तेज रिकवर करने वाले साबित हो सकते हैं.
इसके अलावा खरीदारी की सलाह वाले शेयरों में मुथूट फाइनेंस, यूनाइटेड स्प्रिट्स, मदकसन सुमी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईजीएल भी शामिल हैं. इन शेयरों पर भी निवेशकों को खास नजर रखनी चाहिए. इनमें से कई कंपनियों के नतीजे आने वाले दिनों में बेहतर रहेंगे.
इंडिगो ने अब तक का सबसे बेहतर तिमाही नतीजा हासिल किया है. यह स्टॉक आज इसका फायदा उठाएगा. 1500 का टार्गेट होगा और इसके लिए स्टॉप लॉस 1450 का रख लीजिए. आप आज इस शेयर के लिए आज ही प्रॉफिट बुक कर लीजिए. स्पाइसजेट के लिए भी खरीदारी की सलाह है. हालांकि इसके तिमाही नतीजे अभी सामने नहीं आए हैं. लेकिन इस पर इंडिगो का असर पड़ सकता है. इसके लिए 147 का टार्गेट और 138 का स्टॉप लॉस रहेगा.
बाटा इंडिया और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज दोनों के लिए बिकवाली की सलाह है. दोनों पिछले सत्र में कमजोर थे और कोई भी पुल बैक आया तो फिर से ये कमजोर रह सकते हैं. इसके अलावा अमारा राजा, एक्साइट इंडस्ट्रीज, पेट्रोनेट एलएनजी के लिए खरीदारी की सलाह है. जबकि टाटा स्टील, सिप्ला और एलएंडटी फाइनेंस के लिए बिकवाली की सलाह है.