छोटे-छोटे निवेश से ही बड़ा फंड तैयार होता है. लेकिन, शेयर बाजार में सही रणनीति और सही ढंग से पैसा लगाने पर ही रिटर्न मिलता है. देश के दिग्गज निवेशक और मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने पिछले दो दशक में पैसे से ही पैसा बनाया है. उन्हें भारत का वारेन बफे माना जाता है. राकेश झुनझुनवाला ने मार्केट से करोड़ों की कमाई की है. वह अक्सर अपने फोलोअर्स के लिए टिप्स भी देते हैं. उनकी टिप्स अपनाकर आप भी शेयर बाजार से कमाई कर सकते हैं. हम उनके कमाई के मंत्र टिप्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे आप छोटी रकम का निवेश कर अमीर बन सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली टिप्स: अपने निवेश को समय दें

राकेश झुनझुनवाला का नजरिया हमेशा से लंबी अवधि में निवेश का रहा है. वह अक्सर शुरुआती निवेश करने वालों को लंबे समय के लिए निवेश करने की सलाह देते हैं. उनका मानना है कि छोटी अवधि में ही मुनाफा कमाने के बजाए निवेश को कई गुना बढ़ने के लिए समय देना चाहिए. झुनझुनवाला के मुताबिक, बाजार में पैसे को मेच्योर होने का समय दें, थोड़ा इंतजार जरूर करना पड़ेगा, लेकिन रिटर्न निश्चित मिलेगा.

दूसरा टिप्स: कीमत नहीं कंपनी की वैल्यू देखें

राकेश झुनझुनवाला कहते हैं कि कंपनी के शेयर की कीमत यह तय नहीं करती कि आपको उसमें निवेश करना चाहिए या नहीं. बल्कि कंपनी की वैल्यू ज्यादा महत्व रखती है. अक्सर लोग ज्यादा कीमत वाले शेयर को लेना पसंद करते हैं. लेकिन, कंपनी का प्रदर्शन पिछले 1 या 5 साल में कैसा रहा है यह देखने जरूरी है. कंपनी का आउटलुक अच्छा है तो शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव के बावजूद वह आपको अच्छा रिटर्न देगी.

तीसरा टिप्स: दूसरों को देख पैसा न लगाएं

शेयर मार्केट में निवेश बैंकों की तरह हमेशा सुरक्षित नहीं होता. यहां बड़ा रिटर्न है तो रिस्क भी है. इसलिए जरूरी है कि आप कंपनी की पूरी जानकारी लेने के बाद ही पैसा लगाएं. किसी शेयर में सिर्फ इसलिए पैसा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि, दूसरे उसमें पैसा लगा रहे हैं. क्योंकि, दूसरे शायद नुकसान उठाने में सक्षम होंगे, लेकिन आप नहीं.

चौथा टिप्स: कैश सरप्लस भी देखें

शेयर मार्केट में अगर कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो जरूरी नहीं वह आपको अच्छा ही रिटर्न देगी. इसलिए जरूरी है निवेश से पहले कंपनी का बैकग्राउंड चेक करें और देखें कि कंपनी ने कितना डिविडेंड दिया है. डिविडेंड शेयर मार्केट में काफी महत्व रखता है. कंपनी अगर लंबे समय से नियमित तौर पर डिविडेंड दे रही है तो इसका मतलब है कि उसके पास कैश की कमी नहीं है. कैश सरप्लस वाली कंपनियां अक्सर अच्छा प्रदर्शन करती हैं.

पांचवां टिप्स: एक साथ न लगाएं पूरा पैसा

आपके पास निवेश करने के लिए अच्छी रकम हो सकती है. लेकिन, जरूरी नहीं कि आप सारा पैसा एक बार में निवेश कर दें. मुनाफा कमाने की चाह अच्छी है, लेकिन नियम यह कहता है कि थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्टमेंट ही बेहतर रिटर्न की गारंटी देता है. किसी एक शेयर में पैसा लगाते वक्त अपनी निवेश रकम को हिस्सों में बांट लें और समय-समय पर खरीदारी करें. अगर शेयर में गिरावट आती है तो खरीदारी जारी रखें. इससे आपकी खरीद का औसत घट जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

छठा टिप्स: कंपनियों का कर्ज भी देखें

शेयर मार्केट में यह देखना होता है कि कंपनियों पर कितना कर्ज है. अगर कर्ज कम है तो कंपनियों पर कैश का दबाव नहीं होगा. लेकिन, अगर कर्ज ज्यादा है तो कंपनी की वैल्यूएशन में कभी भी उतार-चढ़ाव आ सकता है. निवेश करने से पहले कंपनी के कर्ज की समीक्षा जरूर करें.