शेयर बाजार में आज इस हफ्ते का अंतिम कारोबारी दिन है. आज कुछ ऐसे शेयर हैं जो खबरों की वजह से निवेशकों के रिटर्न या नफा-नुकसान पर असर डाल सकते हैं. सबसे पहले आईजीएल की बात करते हैं. अगर देखें तो इनके नतीजे इनलाइन ही रहे हैं. तिमाही बेसिस पर आय में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1576 करोड़ रुपये देखी गई है, जबकि मुनाफा में तीन प्रतिशत की गिरावट है जो 218 करोड़ रुपये दर्ज की गई है. कुल मिलाकर इसके नंबर अनुमान के मुताबिक ही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा, आईडीबीआई बैंक के भी नतीजे आए हैं और यह बेहद ही खराब आए हैं. बैंक के खराब रिजल्ट का जो ट्रेंड है वो खत्म ही नहीं हो रहा. कोई रिकवरी यहां पर दिखाई नहीं दे रही है. ग्रॉस एनपीए अभी भी 29-30 प्रतिशत है. नेट एनपीए में थोड़ी बहुत कमी आई है, लेकिन वह लोन ग्रोथ में कमी की वजह से दिख रही है. बैंक का इस बार 3800 करोड़ रुपये का घाटा ही पोस्ट किया गया है.

आज निवेशक इंडियाबुल्स के नतीजों पर फोकस करें. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस की लंबी अवधि की रेटिंग मूडीज ने घटा दी है. पिछले काफी समय से इस शेयर में तेजी बनी हुई थी लेकिन आज इस खबर का असर देखने को मिल सकता है. रेटिंग भी घटाई है और आउटलुक भी स्टेबल से घटाकर निगेटिव कर दिया है. इन सबका असर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस पर आज देखने को मिल सकता है.

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट को लेकर पॉजिटिव खबर है. मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी की कुल खर्च कम करने की योजना है. इसके लिए कंपनी ने कुछ रकम भी जुटाई है. इसके बाद टाटा मोटर्स के लिए क्रिसिल ने लंबी अवधि के कर्ज की रेटिंग घटा दी है. रेटिंग डबल ए से घटाकर डबल ए माइनस कर दिया है. आउटलुक निगेटिव पर बरकरार रखा है.

इसके अलावा निवेशकों को आज येस बैंक पर भी नजर रखनी चाहिए. इसको लेकर काफी समय से पूंजी जुटाने की खबरें थीं. अब इन्होंने क्यूआईपी के जरिये 1930 करोड़ रुपये जुटा ली है. इसका फ्लोर प्राइस 43.55 पैसे तय किया गया था. शेयर का मौजूदा भाव 76 रुपये के आस-पास है. टीटागढ़ वैगन्स पर भी नजर रखिए. इसने मुंबई मेट्रो के लिए सबसे कम बोली लगाई है. इसकी औपचारिक घोषणा भी होगी. ये ऑर्डर करीब 1125 करोड़ रुपये का है.

एचडीएफसी लाइफ पर भी फोकस करें. हमने देखा था कि स्टैंडर्ड लाइफ की तरफ से एक बड़ा फंड एक्शन हुआ था. करीब सात करोड़ शेयर बेचे गए थे. इसके सामने कैपिटल ग्रोथ फंड ने कंपनी के करीब दो करोड़ शेयर खरीदे हैं.