शेयर बाजार में कारोबार के दूसरे दिन कई ऐसे शेयर हैं जो खबरों की वजह से जोरदार एक्शन में रह सकते हैं. इसमें एक खास शेयर है लक्ष्मी विलास बैंक. आप यह भी कह सकते हैं कि पूरा इंडियाबुल्स ग्रुप फिर से मुश्किल में घर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि लक्ष्मी विलास बैंक के सीईओ कंपनी से बाहर जा चुके हैं. खबर यह है कि आरबीआई अब इन्हें जांच के घेरे में ले सकता है. दरअसल मामला लक्ष्मी विलास बैंक और इंडियाबुल्स हाउसिंग के मर्जर से जुड़ा मामला है, जो विवादों में है. आरबीआई ने दोनों कंपनियों के लिए जानकारी साझा करने पर भी रोक लगा दी है. इस वजह से इंडियाबुल्स हाउसिंग और लक्ष्मी विलास बैंक के लिए निगेटिव खबर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉफी डे पर एक खबर आई है कि ब्लैकस्टोन ग्लोबल विलेज टेक में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. ये डील करीब 2770 करोड़ रुपये की होगी. कॉफी डे को इसका सीधा-सीधा बेनिफिट मिलेगा. एक बेहद खास खबर एमएमटीसी और एसटीसी को लेकर है. खबर ये है कि सरकार इन दोनों को बंद ही करने जा रही है. पहले इन दोनों कंपनियों के मर्जर की खबर थी. बाद में फिर यह खबर आई कि एक फाइल बनाई गई है जिसे मंत्रालय में भेजी गई है. कैबिनेट की इस पर मीटिंग होगी. ऐसी खबरें पिछले तीन-चार सालों से चलती रही हैं, लेकिन अब ये कंपनियां बंद होने जा रही हैं. इसके लिए जल्द ही कैबिनेट में एक प्रस्ताव भी लाने की योजना है.

एक और कंपनी है पीईसी, जिसको लेकर खबर है कि सरकार इसको भी बंद करने जा रही है. एक और शेयर है कावेरी सीड्स. खबर है कि यह कंपनी 24 सितंबर को शेयर बायबैक पर विचार कर सकती है. इसी तरह एक शेयर है एनबीसीसी. यह कंपनी ओडिशा में उत्कल यूनिवर्सिटी बनाएगी. कंपनी को ओडिशा में बिल्डिंग बनाने का ऑर्डर मिल गया है. ये 390 करोड़ रुपये का ऑर्डर है.

सिंडिकेट बैंक पर खबर है कि एसएंडपी ग्लोबल ने लॉन्ग इश्यूअर रेटिंग को स्टेबल से पॉजिटिव कर दी है. ये इसके लिए पॉजिटिव खबर है. एक खबर अजंता फार्मा को लेकर है. इससे जुड़ी अच्छी खबर ये है कि इसके प्रमोटर ने 12 सितंबर को गिरवी रखे अपने 10 लाख शेयर छुड़वा लिए हैं. इसका आज मार्केट में पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा.