India Gold Import: गोल्ड इंपोर्ट में 30% की भारी गिरावट, लेकिन व्यापार घाटा नहीं घटा
वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल- फरवरी के बीच भारत का गोल्ड इंपोर्ट 30 फीसदी गिरावट के साथ 31.8 बिलियन डॉलर का रहा. एक साल पहले समान अवधि में यह 45.2 बिलियन डॉलर का रहा था.
Gold Import: वित्त वर्ष 2023 में अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 के बीच सोने के आयात में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. कॉमर्स मिनिस्ट्री की तरफ से शेयर किए गए डेटा के मुताबिक, इन 11 महीनों में गोल्ड इंपोर्ट में 30 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. आयात का यह आंकड़ा 31.8 बिलियन डॉलर रहा. इस गिरावट का प्रमुख कारण कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी और ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता है.
चांदी आयात में 66 फीसदी का उछाल
मंत्रालय की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022 में अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 के बीच सोने का कुल आयात 45.2 बिलियन डॉलर का रहा था. अगस्त 2022 से ही सोने के आयात में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, इस दौरान चांदी के आयात में बंपर तेजी रही. चांदी के आयात में 66 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया ओर यह अप्रैल-फरवरी 2023 के बीच 5.3 बिलियन डॉलर का रहा.
व्यापार घाटा में कमी नहीं
गोल्ड इंपोर्ट में आई इस गिरावट का व्यापार घाटा और करेंट अकाउंट डेफिसिट पर खास फायदा नहीं दिखा. अप्रैल-फरवरी 2022-23 के बीच देश का मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट 247.52 बिलियन डॉलर रहने का अनुमान लगाया गया है. एक साल पहले समान अवधि में यह 172.53 बिलियन डॉलर रहा था.
करीब 900 टन सालाना आयात करता है भारत
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गोल्ड इंपोर्ट पर हाई ड्यूटी और ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता के कारण सोने के आयात में गिरावट देखने को मिला है. GJEPC के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कामा ज्वैलरी के कोलिन शाह ने कहा कि अप्रैल-जनवरी 2023 के बीच भारत ने 600 टन सोने का आयात किया. भारत गोल्ड का बहुत बड़ा आयातक है. ज्यादातर सोना ज्वैलरी इंडस्ट्री की तरफ से आयात किया जाता है. हर साल भारत करीब 800-900 टन सोने का आयात करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें