Independence Day Stocks: आज देश की आजादी के 75 साल पूरे हो गए. देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. पिछले स्वतंत्रता दिवस से इस स्वतंत्रता दिवस तक शेयर बाजार (Stock Market) ने निवेशकों को 9 फीसदी तक रिटर्न दिया है. इस दौरान कई शेयर तो निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने में कामयाब रहे. आर्थिक मोर्चे पर बेहतर होती स्थिति, कंपनियों के अच्छे नतीजे से शेयर बाजार में अब FIIs इनफ्लो बढ़ा है. विदेशी संस्थागत निवेशक अब खरीदारी कर रहे हैं. अगस्त के पहले दो सप्ताह में उन्होंने 22,450 करोड़ रुपये निवेश किये हैं. बाजार में ऐसे कई शेयर हैं जो कीमत में तो सस्ते हैं, लेकिन उनके फंडामेंटल मजबूत हैं. आगे वे बाजार में दौड़ लगाने की क्षमता रखते हैं. इन शेयरों की मौजूदा कीमत 100 रुपये से भी कम है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, इनमें 80 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.

इन चुनौतियों के बावजूद बाजार ने दिया रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले 15 अगस्त के बाद से अब तक सेंसेक्स 9 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी में 8.7 फीसदी की तेजी आई है. महंगाई का दबाव, विदेशी निवेशकों की बिकवाली, रुपये में कमजोरी, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, ब्याज दरों में बढ़ोतरी और जियोपॉलिटिकल क्राइसिस के बावजूद बाजार ने रिटर्न दिया.

इन दो शेयरों में होगी कमाई-

NHPC Ltd- एनएचपीसी लिमिटेड भारत में जलविद्युत विकास के लिए सबसे बड़ा संगठन है. NHPC लिमिटेड ने सौर और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में भी विविधीकरण किया है. 24 पावर स्टेशनों से 7071.2 मेगावाट की संस्थापित क्षमता है. NHPC 7539 मेगावाट की कुल संस्थापित क्षमता की 11 परियोजनाओं के निर्माण कार्य में लगी हुई है जिसमें स्वामित्व आधार पर निष्पादित की जा रही 2 जलविद्युत परियोजनाएं अर्थात अरुणाचल प्रदेश में 2000 मेगावाट की सुबानसिरी लोअर जलविद्युत परियोजना और हिमाचल प्रदेश में 800 मेगावाट की पार्बती- II जलविद्युत परियोजना एवं दो सोलर परियोजना, एक ओड़ीशा में 40 मेगावाट की सोलर परियोजना, और दूसरी 1000 MW की सोलर परियोजना CPSUs स्कीम के तहत स्वयं एनएचपीसी के द्वारा निष्पादित की जा रही है.

35% तक मिल सकता है रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज और HDFC सिक्युरिटीज ने NHPC Ltd में खरीदारी की सलाह दी है. ICICI सिक्युरिटीज ने एनएचपीसी लिमिटेड के शेयर का टारगेट प्राइस 46 रुपये का रखा है. शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से 31 फीसदी उछल चुका है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक इसमें आगे एक साल में 35 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.  

वहीं HDFC सिक्युरिटीज ने एनएचपीसी लिमिटेड में प्रति शेयर टारगेट 41 रुपये का रखा है. उसके मुताबिक स्टॉक में अगले स्वतंत्रता दिवस तक 21 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

Ashoka Buildcon

अशोका बिल्डकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दमदार कंपनी है. यह देश में अग्रणी हाईवे डेवलपर्स में से एक है. ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्युरिटीज ने इसमें 140 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस से इसमें 82 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)