विदेशी बाजारों में पैसा लगाकर कर सकते हैं कमाई, ICICIdirect ग्राहकों को दे रहा खास सुविधा
ICICIdirect ने भारतीय ग्राहकों को पांच ग्लोबल मार्केट में निवेश की सुविधा शुरू है.
Invest in Global markets: भारतीय निवेशकों के पास अब विदेशी बाजारों में भी निवेश कर बेहतर रिटर्न हासिल करने का अवसर है. ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICIdirect) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सर्विस शुरू की है. जिसके जरिए वे पांच नए ग्लोबल मार्केट में निवेश कर सकते हैं. यह मार्केट यूके, जापान, जर्मनी, हांगकांग और सिंगापुर हैं. आईसीआईसीआई डायरेक्ट के कस्टमर्स को अमेरिकी बाजारों में निवेश की सुविधा पहले से उपलब्ध है.
आईसीआईसीआई सिक्युरिटी के हेड (प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट) अनुपम गुहा का कहना है कि अगस्त 2020 में हमने अमेरिकी मार्केट्स के लिए ग्लोबल इन्वेस्टमेंट की सुविधा शुरू की थी. इसका रिस्पांस काफी बेहतर रहा. कस्टमर्स की तरफ से दूसरे विदेशी बाजारों में भी निवेश की सुविधा उपलब्ध कराने की डिमांड की जा रही थी. इसे देखते हुए हमने घरेलू निवेशकों के लिए पांच नए मार्केट में निवेश की सुविधा शुरू की है. यह पूरी तरह डिजिटल होगा. हमारे करीब 55 लाख से अधिक ग्राहक इस अवसर का फायदा उठा सकते हैं.
किन प्रोडक्ट्स में कर सकेंगे निवेश
ICICIdirect ने भारतीय ग्राहकों को यह सर्विस उपलब्ध कराने के लिए यूएस की ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म इंटरेक्टिव ब्रोकर्स एलएलसी (Interactive Brokers LLC) के साथ करार किया है. कंपनी के मुताबिक, सिक्युरिटीज की खरीदारी से लेकर बिक्री तक की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है. घरेलू निवेशक इन पांचों विदेशी एक्सचेंज में स्टॉक्स, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स, म्यूचुअल फंड (non-US) और फिक्स्ड इनकम प्रोडक्ट्स में निवेश कर सकते हैं.
सालाना कितना कर सकेंगे निवेश
कंपनी के मुताबिक, निवेशक लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के जरिए इस अवसर का फायदा ले सकते हैं. और, सभी स्टॉक्स, ईटीएफ समेत अन्य प्रोडक्ट्स में निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें निवेश की सालाना लिमिट 2.50 लाख डॉलर है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट अकाउंट होल्डर सीधे वेबसाइट पर जाकर अकाउंट खोल सकते हैं. साथ ही मार्केट और ट्रेंडिंग पसंद के आधार पर वहां मौजूद सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.