ICICI Securities Delisting: ICICI Securities की डीलिस्‍टंग को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. शेयरहोल्डर्स को ICICI सिक्‍युरिटीज के 100 शेयरों के बदले  ICICI बैंक  के 67 शेयर मिलेंगे. डीलिस्टिंग के बाद यह ICICI बैंक की 100 फीसदी सब्सिडियरी बन जाएगी. इससे दोनों कंपनियां को कैपिटल तौर पर मजबूत होने की उम्मीद है. शेयर एक्सचेंज रेश्यो 23 जून के बाजार मूल्य के आधार पर किया गया है. डीलिस्टिंग को लेनदारों, शेयरधारकों, RBI, NCLT और एक्सचेंज की मंजूरी मिलनी बाकी है. 

IPO से अबतक सालाना सिर्फ 3.5% का रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Securities का IPO मार्च 2018 में 520 रुपये पर आया था. शेयर की लिस्टिंग 431 रुपये के भाव पर हुई थी. IPO से अबतक सालाना सिर्फ 3.5 फीसदी का रिटर्न रहा है. FY18-FY23 के दौरान ICICI बैंक की बुक वैल्यू 1.8x और ICICI सिक्योरिटीज की बुक वैल्यू 3.4x है. FY18-23 से ICICI सिक्योरिटीज का प्रति शेयर बुक वैल्यू 238% बढ़ा है. ICICI सिक्योरिटीज में 31 मार्च 2023 तक ICICI बैंक की होल्डिंग 74.85 फीसदी और पब्लिक की हिस्‍देारी 25.15 फीसदी है. 

बता दें, LIC की कंपनी में 2.58% हिस्सेदारी है. LIC के निवेश का औसतन भाव 720 रुपये है. 7% ब्याज के साथ भाव 790 रुपये होता है. IPO से अभी तक ICICI Securities की आमदनी 84 फीसदी और मुनाफा 100 फीसदी बढ़ा है. 

ICICI सिक्योरिटीज में LIC की हिस्सेदारी

तिमाही    हिस्सेदारी
31 मार्च 2023 2.58%
31 दिसंबर 2022 2.32%
31 दिसंबर 2021 2.32%
30 सितंबर 2021 1.35%
30 जून 2021 NO NAME

ICICI सिक्योरिटीज: IPO से अभी तक आय, मुनाफा 

  आय मुनाफा
FY23 ₹3416 Cr ₹1118 Cr
FY18 ₹1861 Cr ₹553 Cr

 Zee Business Hindi Live TV यहां देखें