ICICI Bank Stock Price: प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में सोमवार (25 जुलाई 2022) को 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में ICICI बैंक के नतीजे शानदार रहे. जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 50% बढ़ा. हर सेगमेंट में बैंक प्रदर्शन बेहतर रहा. ICICI बैंक की आय बढ़ी. NII में भी इजाफा हुआ. एसेट क्वालिटी के मामले में भी बीती तिमाही बैंक के लिए अच्छी साबित हुई. ग्रॉस NPA में गिरावट आई. जून तिमाही के नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं और निवेशकों को खरीदारी की सलाह दी है. कुछ ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. ऐसे में निवेशकों को ये बैंकिंग स्टॉक आगे 35 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है.

कैसे रहे ICICI बैंक के नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 50% बढ़कर 6,905 करोड़ रुपए हो गया. देश के दूसरे बड़े निजी बैंक का एक साल पहले की समान तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 4,616 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 28,336.74 करोड़ रुपए हो गई जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 24,379.27 करोड़ रुपए थी. बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ब्याज से आय भी बढ़कर 23,671.54 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की समान तिमाही में यह 20,383.41 करोड़ रुपये रही थी.

एसेट क्वालिटी में सुधार

एसेट क्वालिटी के मामले में भी बीती तिमाही बैंक के लिए अच्छी साबित हुई. ग्रॉस एनपीए घटकर कुल लोन का 3.41% रह गया जबकि एक साल पहले यह 5.15% था. इसी तरह नेट एनपीए भी 1.16% से घटकर 0.70% पर आ गया. इसका असर फंसे कर्जों एवं आकस्मिक खर्चों के लिए किए जाने वाले वित्तीय प्रावधानों पर पड़ा. बैंक को पहली तिमाही में इनके लिए 1,143.82 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रावधान करना पड़ा जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में यह राशि 2,851.69 करोड़ रुपए थी.

ICICI Bank पर ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट-

CLSA- Buy

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने ICICI Bank के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 1040 रुपए दिया है. उसके मुताबिक, फ्लैट मार्जिन और बढ़ती यील्ड्स NIM को ऊपर ले जा सकती है. नेट जीरो क्रेडिट कॉस्ट जारी है और इस क्लास में बेस्ट है. ICICI बैंक का प्रदर्शन अब सबसे कंसिस्टेंट है. शुक्रवार को बैंक का शेयर 800 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

BofA Securities: Buy

ब्रोकिंग फर्म BofA Securities ने ICICI बैंक पर Buy रेटिंग दी है. उसके मुताबिक, वर्तमान मैक्रो में बैंक अच्छी स्थिति में है. PPOP डिलीवरी व्यवस्थित तरीके से जारी है. ब्रोकरेज हाउस ने ICICI बैंक के शेयर पर 1000 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है. इसमें 25 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

इसके अलावा, Goldman Sachs ने भी ICICI बैंक में खरीदारी की सलाह दी है. उसने टारगेट 957 रुपए से बढ़ाकर 980 रुपए प्रति शेयर किया है.

Citi ने बाय रेटिंग के साथ टारगेट 950 रुपए से बढ़ाकर 10.30 रुपए किया. HSBC ने ICICI बैंक पर प्रति शेयर टारगेट 1020 रुपए किया.

Morgan Stanley ने बैंकिंग शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 930 रुपए से बढ़ाकर 950 रुपए किया. वहीं JP Morgan ने भी ICICI बैंक पर ओवरवेट की रेटिंग देते हुए टारगेट 930 रुपए से बढ़ाकर 950 रुपए किया.

जेफरीज (Jefferies) ने ICICI Bank में खरीदारी की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 1070 रुपए से बढ़ाकर 1080 रुपए किया. इसमें 35 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)