बाजार खुलते ही कई स्टॉक्स में लगा लोअर सर्किट, जानिए अब कहां हो सकती है कमाई
कोविड-19 (Covid-19) के संकट से शेयर बाजारों (Share Market) में भारी हलचल हो रही है. इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान निवेशकों को बाजार में पैसा लगाने से पहले यह जानना बेहद ही जरूरी है कि आज कहां निवेश करना सुरक्षित रहेगा.
कोविड-19 (Covid-19) के संकट से शेयर बाजारों (Share Market) में भारी हलचल हो रही है. इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान निवेशकों को बाजार में पैसा लगाने से पहले यह जानना बेहद ही जरूरी है कि आज कहां निवेश करना सुरक्षित रहेगा. सोमवार को भी बाजार में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. आज कई स्टॉक्स 10 फीसदी तक लुढ़क गए हैं, जिसके कारण उन सभी स्टॉक्स में लोअर सर्किट लग गया है. इसका मतलब ये हैं कि आप अब अगले 45 मिनट तक उन शेयरों में खरीदारी नहीं कर पाएंगे.
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशक बाजार खुलने के तुरंत बाद खरीदारी या बिकवाली न करें. अगर आपको खरीदारी या बिकवाली करनी है तो बाजार को थोड़ा सैटिल हो जाने दीजिए उसके बाद पैसा लगाइए या फिर निकालिए.
आशीष के शेयर्स -
1. Glenmark Pharma - बेचे
टारगेट प्राइस- 196 रुपए
स्टॉप लॉस- 219 रुपए
2. Sun Pharma - बेचे
टारगेट प्राइस- 358 रुपए
स्टॉप लॉस- 317 रुपए
3. NCC - बेचे
टारगेट प्राइस- 20 रुपए
स्टॉप लॉस- 23.30 रुपए
4. Ashok Leyland - बेचे
टारगेट प्राइस- 40 रुपए
स्टॉप लॉस- 45.50 रुपए
5. Sun TV - बेचे
टारगेट प्राइस- 310 रुपए
स्टॉप लॉस- 330 रुपए
6. Hindalco - बेचे
टारगेट प्राइस- 100 रुपए
स्टॉप लॉस- 108 रुपए
7. HDFC Bank - बेचे
टारगेट प्राइस- 870 रुपए
स्टॉप लॉस- 892 रुपए
8. Thyrocare Tech - खरीदें
टारगेट प्राइस- 520 रुपए
स्टॉप लॉस- 500 रुपए
9. Federal Bank - बेचे
टारगेट प्राइस- 51 रुपए
स्टॉप लॉस- 53.65 रुपए
10. Metro Polis Health - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1600 रुपए
स्टॉप लॉस- 1520 रुपए
दीपांशु के शेयर-
1. Hero Moto - बेचे
टारगेट प्राइस- 1700 रुपए
स्टॉप लॉस- 1860 रुपए
2. M&M - बेचे
टारगेट प्राइस- 300 रुपए
स्टॉप लॉस- 330 रुपए
3. Maruti - बेचे
टारगेट प्राइस- 4800 रुपए
स्टॉपलॉस- 5150 रुपए
4. Tata motors - बेचे
टारगेट प्राइस- 74 रुपए
स्टॉपलॉस- 80 रुपए
5. Mothersun Sumi - बेचे
टारगेट प्राइस- 64 रुपए
स्टॉपलॉस- 69 रुपए
6. IPCA Labs - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1400 रुपए
स्टॉपलॉस- 1350 रुपए
7. Niit Tech - बेचे
टारगेट प्राइस- 1100 रुपए
स्टॉपलॉस- 1160 रुपए
8. Dalmia Bharat - बेचे
टारगेट प्राइस- 550 रुपए
स्टॉपलॉस- 500 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
9. Indigo - बेचे
टारगेट प्राइस- 845 रुपए
स्टॉप लॉस- 880 रुपए
10. MOSL - बेचे
टारगेट प्राइस- 625 रुपए
स्टॉपलॉस- 600 रुपए