कोरोना वायरस के कारण बाजार में इस समय कोहराम मचा हुआ है तो इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले इंवेस्टर बाजार थोड़ा सैटिल होने के बाद ही शेयरों में ट्रेडिंग करें. इसके साथ ही आज दिनभर आईटी स्टॉक्स, एनबीएफसी और बैंकिंग शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. कुशल के मुताबिक, आज आपको बैंकिग और एमबीएफसी शेयरों में बिकवाली करके चलती हैं. कल के सत्र में एचडीएफसी (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (Icici Bank) का एडीआर लगभग 12 फीसदी तक लुढ़क गया था तो आज इन शेयरों में बिकवाली करके आप अपने पैसे को सुरक्षित कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शेयरों पर नजर बनाकर रखें

ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर कुछ शेयर निकाले हैं. इसमें Infosys, TCS,  Wipro, HDFC Bank, Icici Bank, RBL bank, HDFC limited, Bajaj Finance जैसे शेयरों पर नजर बनाकर रखें. 

दीपांशु के शेयर्स -

1. Infosys - बेचे

टारगेट प्राइस- 535 रुपए

स्टॉप लॉस- 560 रुपए

2. TCS - बेचे

टारगेट प्राइस- 1500 रुपए

स्टॉप लॉस- 1670 रुपए

3. Wipro - बेचे

टारगेट प्राइस- 150 रुपए

स्टॉप लॉस- 165 रुपए

4. Mindtree  - बेचे

टारगेट प्राइस- 700 रुपए

स्टॉप लॉस- 730 रुपए

5. ITC - खरीदें

टारगेट प्राइस- 165 रुपए

स्टॉप लॉस- 158 रुपए

6. Shriram Trans - बेचे

टारगेट प्राइस- 590 रुपए

स्टॉप लॉस- 630 रुपए

7. Indigo - बेचे

टारगेट प्राइस- 875 रुपए

स्टॉप लॉस- 915 रुपए

8. Divis Labs - खरीदें

टारगेट प्राइस- 1910 रुपए

स्टॉप लॉस- 1825 रुपए

9. IPCA - खरीदें

टारगेट प्राइस- 1310 रुपए

स्टॉप लॉस- 1250 रुपए

10. ONGC - खरीदें

टारगेट प्राइस- 63 रुपए

स्टॉप लॉस- 58 रुपए

कुशल के शेयर-

1. Hdfc Bank - बेचे

टारगेट प्राइस- 850 रुपए

स्टॉप लॉस- 940 रुपए

2. HDFC - बेचे

टारगेट प्राइस- 1530 रुपए

स्टॉप लॉस- 1670 रुपए

3. Bajaj Finance -  बेचे

टारगेट प्राइस- 2600 रुपए

स्टॉपलॉस- 2783 रुपए

4. Bajaj Finserve - बेचे

टारगेट प्राइस- 5650 रुपए

स्टॉपलॉस- 6020 रुपए

5. Yes Bank - बेचे

टारगेट प्राइस- 40 रुपए

स्टॉपलॉस- 62 रुपए

6. RBL Bank - बेचे

टारगेट प्राइस- 160 रुपए

स्टॉपलॉस- 190 रुपए

7. Indusind Bank - बेचे

टारगेट प्राइस- 417 रुपए

स्टॉपलॉस- 465 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

8. Axis Bank - बेचे

टारगेट प्राइस- 400 रुपए

स्टॉपलॉस- 460 रुपए

9. Icici bank - बेचे

टारगेट प्राइस- 315 रुपए

स्टॉप लॉस- 360 रुपए

10. Bandhan Bank - बेचे

टारगेट प्राइस- 180 रुपए

स्टॉपलॉस- 220 रुपए