प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि मेंटिनेंस एक्टिविटी के चलते बैंक की Debit Card से जुड़ी सभी तरह की सर्विस 4th Feb'21 की रात 12:30 बजे से सुबह 05:00 बजे तक काम नहीं करेगी. इस दौरान बैंक के ग्राहक न तो डेबिट कार्ड के जरिए ATM से पैसे निकाल सकेंगे और न ही किसी तरह का ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. इस दौरान कार्ड के जरिए कोई पेमेंट भी नहीं की जा सकेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Credit Card को लेकर भी दी ये जानकारी 

बैंक ने अपने Credit Card को लेकर भी मेंटिनेंस शिड्यूल जारी किया था. बैंक के ग्राहक 3rd Feb'21 की सुबह 02:00 बजे से सुबह 03:00 बजे तक क्रेडिट कार्ड से जुड़ी किसी तरह की भी सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सके. 

HDFC Bank को हुआ अच्छा मुनाफा 

HDFC Bank Q3 results: प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने तीसरी तिमाही के नतीजे अनाउंस कर दिए हैं. बैंक को इस दौरान बड़ा मुनाफा हुआ है. बैंक को सालाना आधार पर 18.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ कुल  8,758.3 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को दिसंबर 2020 में समाप्त तिमाही के लिए रिजल्ट (HDFC Bank Q3 results) जारी किया है. पिछले साल की समान अवधि में बैंक का नेट प्रॉफिट 7,416.48 करोड़ रुपये था. प्राइवेट लोन प्रोवाइडर की नेट ब्याज इनकम (अर्जित ब्याज और ब्याज के बीच का अंतर) समीक्षाधीन तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 15.1% बढ़कर 16,317.6 करोड़ रुपये हो गया. इसी अवधि में पिछले साल यह 14,172.9 करोड़ थी. बैंक ने कहा कि एनआईआई (Net interest income)15.6% की वृद्धि दर और 4.2% की तिमाही के लिए एक प्रमुख शुद्ध ब्याज मार्जिन से प्रेरित था.

तीसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध राजस्व  Bank's net revenue in the third quarter

खबर के मुताबिक, 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में बैंक का शुद्ध राजस्व बढ़कर 23,760.8 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा, दूसरे माध्यम से इनकम Q3 के दौरान 7,443.2 करोड़ रही. लाइव मिंट की खबर के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2020 को खत्म तिमाही की दूसरे माध्यम के जरिये इनकम में चार घटक थे-  जिनमें 4,974.9 करोड़ की फीस और कमीशन, 2 562.2 करोड़ का विदेशी मुद्रा और डेरिवेटिव राजस्व, 1109 करोड़ के निवेश की बिक्री या पुनर्मूल्यांकन और विविध आय 797.1 करोड़ रुपये शामिल है.

एचडीएफसी बैंक का लोन बुक HDFC Bank Loan Book

दिसंबर 2020 में खत्म तिमाही के लिए प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 17.3% बढ़कर सालाना 18 15,186.02 करोड़ हो गया. एचडीएफसी बैंक ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसकी लोन बुक 16% सालाना आधार पर बढ़कर 10.82 लाख करोड़ रुपये हो गई और डिपोजिट 19% बढ़कर दिसंबर तिमाही के आखिर में सालाना आधार पर 12.71 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

एचडीएफसी बैंक का बैलेंसीशीट HDFC Bank balance sheet

प्राइवेट सेक्टर के बैंक का कुल बैलेंसशीट सालाना आधार पर 18.6 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में 1,654,338 करोड़ रुपये हो गया. कुल डिपोजिट की बात करें तो यह सालाना आधार पर 19.1 प्रतिशत बढ़कर 1,271,124 करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह, बैंक का CASA रेशियो भी सालाना आधार पर सालाना आधार पर 39.5 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 43 प्रतिशत हो गया. सितंबर 2020 के मुकाबले यह आंकड़ा 41.6 प्रतिशत है.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.