जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव खबरों के मुताबिक, बजट 2023 में सरकार यूरिया सब्सिडी को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. वर्तमान में यूरिया पर प्रति किलोग्राम 268 रुपए की सब्सिडी मिलती है. इसे बढ़ाकर 288 रुपए किया जा सकता है. इससे लो-कॉस्ट प्रोडक्शन वाली प्राइवेट कंपनियों को ज्यादा फायदा होगा. यूरिया सब्सिडी बढ़ने से चंबल, RCF, NFL जैसी फर्टिलाइजर कंपनियों को बड़ा फायदा होगा. यूरिया कम कीमत पर किसानों को बेचा जाता है. यह कीमत मार्केट प्राइस के मुकाबले 85 फीसदी तक कम होता है.

आखिरी प्राइस रिविजन 2014 में हुआ था

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, यूरिया की कीमत ग्लोबल स्तर पर बढ़ी है. ऐसे में सरकार इंडस्ट्री को प्रोटेक्ट करने के लिए यह फैसला ले रही है. बता दें कि आखिरी बार प्राइस रिविजन साल 2014 में हुआ था. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि सरकार के इस ऐलान का सबसे ज्यादा लाभ चंबल फर्टिलाइजर (Chambal Fertilisers)  को होगा.

फर्टिलाइजर बजट में अभ तक 2.15 लाख करोड़ का ऐलान

बता दें कि बजट 2022 में सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए फर्टिलाइजर सब्सिडी के रूप में 1.05 लाख करोड़ का ऐलान किया था. मई 2022 में एडिशनल 1.10 लाख करोड़ का ऐलान किया गया जिसके बाद यह राशि बढ़कर 2.15 लाख करोड़ रुपए हो गई. क्रिसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में सरकार को फर्टिलाइजर सब्सिडी के रूप में और 40 हजार करोड़ का ऐलान करना होगा.

चंबल फर्टिलाइजर में 1.11 फीसदी की तेजी

Chambal Fertilisers में इस समय 1.11 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 315 रुपए के स्तर पर है. चंबल फर्टिलाइजर के लिए 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 516 रुपए और न्यूनतम स्तर 261 रुपए का है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 10 फीसदी का उछाल आया है. फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स ट्रैवेंकोर (Fertilisers and Chemicals Travancore) में करीब 7 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.

Zee Business लाइव टीवी