Bharat-22 ETF का फरवरी में आएगा FPO, सरकार की 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना
Bharat-22 ETF के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) के जरिये सरकार फरवरी में 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है
सरकार फरवरी में Bharat-22 ETF के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. एक अधिकारी ने कहा कि भारत-22 ईटीएफ की तीसरी किस्त फरवरी में जारी करने की योजना है. निर्गम का आकार 5,000 करोड़ रुपये हो सकता है. इसमें इतनी ही राशि का अधिक अभिदान मिलने पर उसे रखने का विकल्प रखा गया है. इससे निर्गम का कुल आकार 10,000 करोड़ रुपये बैठता है.
Bharat-22 ETF के जरिए अबतक जुटाए 22,900 करोड़
सरकार ने अबतक भारत-22 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के जरिये 22,900 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें से 14,500 करोड़ रुपये नवंबर, 2017 में जबकि 8,400 करोड़ रुपये जून, 2018 में जुटाये गए. अधिकारी ने कहा कि तीसरी किस्त के बाद ईटीएफ को फिर से संतुलित करने की जरूरत है क्योंकि सरकार की कुछ केंद्रीय लोक उपक्रमों में हिस्सेदारी 53 प्रतिशत से नीचे आ सकती है.
Bharat-22 ETF में ये कंपनियां हैं शामिल
भारत-22 ईटीएफ में ओएनजीसी, आईओसी, एसबीआई, बीपीसीएल, कोल इंडिया तथा नालको जैसे केंद्रीय लोक उपक्रम शामिल हैं.अन्य उपक्रमों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियर्स इंडिया, एनबीसीसी, एनटीपीसी, एनएचपीसी, एसजेवीएन, गेल, पीजीसीआईएल तथा एनएलसी इंडिया शामिल हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के केवल तीन बैंक एसबीआई, इंडियन बैंक तथा बैंक आफ बड़ौदा इसमें शामिल हैं.
पिछले महीने सरकार ने एक अन्य एक्सचेंज ट्रेडेड फंड-सीपीएसई ईटीएफ- के जरिये 17,300 करोड़ रुपये जुटाए थे. इसमें 11 सार्वजनिक उपक्रमों के शेयर शामिल हैं.