Illiquid Options: स्टॉक मार्केट के ब्रोकर्स के लिए अच्छी खबर है. कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ब्रोकर्स के लिए भी इलिक्विड ऑप्शंस (Illiquid Options) के लिए सेटलमेंट स्कीम लाएगी. स्कीम का पूरा ब्यौरा 19 दिसंबर को जारी होगा. सेबी इससे पहले क्लाइंट्स के लिए सेटलमेंट स्कीम लाई थी. स्कीम एक महीने के लिए होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पिछले महीने ज़ी बिजनेस ने बताया था Illiquid ऑप्शंस केस के लिए सेटलमेंट स्कीम की घोषणा कर सकती है. इससे पहले सेबी ने एंटिटीज के लिए सेटलमेंट स्कीम पेश की थी. अब वो ब्रोकर्स के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम  लाएगी.

ये भी पढ़ें- चूक न जाएं मौका! PNB दे रहा सस्ते में घर-दुकान खरीदने का सुनहरा अवसर, कल होगा मेगा ई-ऑक्शन

एक महीने के लिए होगी सेटलमेंट स्कीम

इलिक्विड ऑप्शन केस में करीब 100 से ज्यादा छोटे-बड़े ब्रोकर्स शामिल हैं. वन टाइम सेटलमेंट स्कीम में ब्रोकर्स एक तय रकम का भुगतान करेंगे और केस से बाहर हो जाएंगे. सेबी का यह मानना है कि अगर एंटिटीज को पर जांच नहीं कर रहे हैं तो ब्रोकर्स के खिलाफ कोर्ट में हमारी जांच टिक नहीं पाएगी. इसलिए इनके लिए भी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाई जाए.

 

Business Idea: सालों भर हर घर में रहती है इस प्रोडक्ट की मांग, कम पैसे में शुरू कर सालाना लाखों में करें कमाई

सेबी ने 2021 में एंटिटीज के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाने की कोशि की थी लेकिन सेटलमेंट अमाउंट ज्यादा होने की वजह से आकर्षण नहीं मिल पाया था. इसी वजह से 2022 में सेबी फिर से वन टाइम सेटलमेंट स्कीम एंटिटीज के लिए  लेकर आया है. पिछली स्कीम फेल होने की वजह से ब्रोकर्स के लिए स्कीम नहीं आ पाई थी. हालांकि, इस बार एंटिटीज के लिए अमाउंट काफी कम रखा गया है.

ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: इन 3 शेयरों पर शेयरखान ने लगाया दांव, मिल सकता है 35% तक रिटर्न, चेक करें टारगेट

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें