घबराएं नहीं! शेयर बाजार में जारी रहेगी तेजी, निफ्टी छुएगा 23500 का लेवल, Goldman Sachs ने बताए तेजी के फैक्टर्स
Goldman Sachs on Stock Market: ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक पब्लिक कैपिटल मार्केट में मजबूत इनफ्लो जारी रहने का अनुमान है. कंपनियों की बेहतरीन अर्निंग मोमेंटम से भी मार्केट को फायदा मिलेगा. MSCI इंडिया प्रॉफिट में 15% की ग्रोथ संभव है.
Goldman Sachs on Stock Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी का सिलसिला जारी रहने वाली है. 2023 के बाद इस साल भी मार्केट में रैली देखने को मिल सकता है. दिग्गज ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने ताजा रिपोर्ट में कहा कि भारतीय शेयर बाजार मौजूदा स्तरों से करीब 9% बढ़ सकता है. इसके लिए बड़े फैक्टर्स में इकोनॉमिक ग्रोथ और ब्याज दरों का ट्रेंड सबसे अहम हैं. ऐसे में निफ्टी 23500 का लेवल छू सकता है.
मार्केट में 9% की आएगी उछाल
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने ताजा रिपोर्ट में निफ्टी पर टारगेट बढ़ाया है. मौजूदा साल 2024 के लिए निफ्टी का टारगेट 21800 से बढ़ाकर 23500 कर दिया है. ब्रोकरेज ने 2 महीनो में ही Nifty के 2024 के लक्ष्य को बढ़ाया है. इसके तहत मौजूदा स्तरों से 9% की बढ़त की उम्मीद जताई है. दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इकोनॉमिक ग्रोथ और ब्याज दरों के ट्रेंड को लेकर बुलिश है.
भारतीय शेयर बाजार में तेजी के फैक्टर्स
गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि नए फाइनेंशियल ईयर यानी FY25 की दूसरी तिमाही (Q2) से रिजर्व बैंक (RBI) ब्याज दरों में कटौती कर सकती है. 2024 में US FED की तरफ से भी दरों में कटौती कर सकता है. इसके तहत 5 बार ब्याज दरों में कटौती संभव है. घरेलू फैक्टर्स में भारत की GDP ग्रोथ 6.2% पर भी फोकस रहेगा, जोकि मजबूत रह सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक पब्लिक कैपिटल मार्केट में मजबूत इनफ्लो जारी रहने का अनुमान है. कंपनियों की बेहतरीन अर्निंग मोमेंटम से भी मार्केट को फायदा मिलेगा. MSCI इंडिया प्रॉफिट में 15% की ग्रोथ संभव है.
10:37 AM IST