Gold-Silver Rates Today: घरेलू बुलियन मार्केट में एक बार फिर एक्शन बढ़ गई है. मिडिल ईस्ट में जंग और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के ट्रिगर से हलचल है. MCX पर सोने का भाव करीब 20 रुपए की मजबूती के साथ 60554 रुपए प्रति 10 ग्राम के पास ट्रेड कर रहा है. चांदी की कीमत भी 71800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. दूसरी ओर, इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी दर्ज की जा रही है.

इंटरनेशनल मार्केट में सोना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने और चांदी की कीमत हल्की से गिर गई है. कॉमैक्स पर सोने का रेट 1985 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा, जिसमें मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. इसी तरह चांदी की कीमत भी चांदी की कीमत भी हल्की कमजोरी के साथ 23 डॉलर प्रति ऑन्स के पास आ गई है. 

गोल्ड ज्वैलरी की रिटेल सेलिंग कीमत

Fine Gold (999):₹ 6070

22 KT:₹ 5924

20 KT:₹ 5402

18 KT:₹ 4917

14 KT:₹ 3915 

(सोर्स: IBJA, कीमत में 3% GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है.    )

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें