Gold, Silver Price: बजट के पहले कमोडिटी बाजार में भी सुस्ती दिखाई दे रही है. आज सोने में हल्की तेजी तो चांदी में गिरावट नजर आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले सत्र में सोना 50 डॉलर टूटकर 2400 डॉलर पर तो चांदी 3% लुढ़ककर 29.30 डॉलर के नीचे आ गई थी. घरेलू बाजार में भी सोने में 1,200 रुपए और चांदी में 2,100 रुपए की भारी गिरावट आई थी. आज भी बाजार थोड़े कमजोर ही नजर आए.

MCX पर क्या हैं सोना-चांदी के भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय वायदा बाजार (MCX) पर सोना 71 रुपये (0.1%) की तेजी के साथ 73,061 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. शुक्रवार को 72,990 पर बंद हुआ था. वैसे गोल्ड आज 73,184 के भाव पर खुला था. आज चांदी भी खुली तो हरे निशान में थी, लेकिन इसके बाद इसमें 278 अंकों की गिरावट दर्ज हो रही थी और ये 89,368 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास चल रही थी. पिछले कारोबारी सत्र में ये 89,646 रुपये पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरा सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2 पर्सेंट से ज्यादा गिरा है. इस हफ्ते सोना अपने ऑल टाइम हाई पर गया था. सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं से बाजार में तेजी बनी हुई थी, लेकिन ऊपरी स्तरों से प्रॉफिटबुकिंग आने के चलते यूएस स्पॉट गोल्ड 1.9% गिरकर $2,399.27 प्रति औंस पर आ गया और यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 2.3% गिरकर $2,399.10 प्रति औंस पर गया.

सर्राफा बाजार में भी लुढ़के सोना-चांदी

आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 750 रुपये की गिरावट के साथ 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके साथ सोने में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लग गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 76,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 800 रुपये घटकर 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. गुरुवार को यह 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये टूटकर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. पिछले कारोबारी सत्र में 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी. सोने की कीमतों में गिरावट का कारण वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और देश में आभूषण विक्रेताओं की मांग में आई गिरावट रही.