Gold Silver Price Today: सोना हुआ ₹350 सस्ता, चांदी भी ₹72400 के नीचे फिसली
घरेलू बाजार की तरह इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट है. कॉमैक्स पर सोने का भाव करीब 1 फीसदी गिरकर 1948 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गया. चांदी की कीमत भी 23.45 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही है.
Gold Silver Price Today: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की सितंबर पॉलिसी में ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है. लेकिन आगे दरें बढ़ाने के संकेत भी हैं. इससे स्टॉक मार्केट समेत कमोडिटी मार्केट पर दबाव देखने को मिल रहा है. MCX पर सोने का भाव 360 रुपए गिरकर 59045 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. इसी तरह चांदी की कीमत भी 880 रुपए तक गिर गई है. एक किलोग्राम चांदी का भाव 72349 रुपए पर फिसल गया.
इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी
घरेलू बाजार की तरह इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट है. कॉमैक्स पर सोने का भाव करीब 1 फीसदी गिरकर 1948 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गया. चांदी की कीमत भी 23.45 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही है.
क्यों टूटा सोने और चांदी का भाव?
घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में आई नरमी की वजह US FED का ब्याज दरों पर फैसला है. सितंबर पॉलिसी में दरें स्थिर रखा गया है, लेकिन नवंबर में दरें बढ़ाने के संकेत दिए हैं. इसके चलते 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 16 साल और 2-ईयर बॉन्ड यील्ड 17 साल के हाई पर पहुंच गए. नतीजतन, बुलियन मार्केट पर दबाव देखने को मिल रहा है. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स भी 105 के पार पहुंच गया है.
सोने और चांदी पर एक्सपर्ट की राय
कमोडिटी मार्केट के जानकार और HDFC सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि MCX पर सोने में बिकवाली की राय है. इसे 59550 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. नीचे में सोने के लिए टारगेट 59000 रुपए प्रति 10 ग्राम का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें