Gold Price Today: सोने-चांदी में आई सुस्ती, क्या है खरीदने का सही टाइम?
सोने-चांदी के दामों में सोमवार (6 जनवरी) को सुस्ती दिखाई दे रही थी. वायदा बाजार में गोल्ड-सिल्वर गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे. इसके पहले सर्राफा बाजार में दाम स्थिर ही थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के बीच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मेटल्स में गिरावट दर्ज हुई.
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में सोमवार (6 जनवरी) को सुस्ती दिखाई दे रही थी. वायदा बाजार में गोल्ड-सिल्वर गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे. इसके पहले सर्राफा बाजार में दाम स्थिर ही थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के बीच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मेटल्स में गिरावट दर्ज हुई.
MCX पर गोल्ड 154 रुपये गिरकर 77,163 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था, शु्क्रवार को ये 77,317 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 40 रुपये गिरकर 89,181 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी, जोकि पिछले सत्र में 89,221 रुपये पर बंद हुई थी.
बाजार में क्या है सोने-चांदी का भाव?
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगभग स्थिर रही. बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 79,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. शुक्रवार को चांदी की कीमत 230 रुपये की गिरावट के साथ 90,400 रुपये प्रति किलोग्राम रही. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 90,630 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. हालांकि, शुक्रवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 130 रुपये बढ़कर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
गोल्ड पर क्या है आउटलुक?
Senco Gold के सुवांकर सेन ने बातचीत में कहा कि ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए Q4 बेहद अहम है. शुरुआत के चार महीनों में शादी से लेकर अक्षय तृतीया का मौका रहेगा. जनवरी से अप्रैल में डिमांड बढ़ने की संभावना है. गोल्ड ज्वेलरी में दो अलग-अलग तरह के ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं. लाइटवेट और बजट ज्वेलरी की बड़ी मांग है. जियोपॉलिटिकल स्थितियों के वजह से गोल्ड की कीमतों वोलेटिलिटी देखने को मिलेगी. ऊपरी स्तर पर 80000 और नीचे के लेवल्स पर 68000 का सपोर्ट लेवल रहेगा. बजट से काफी ज्यादा उम्मीद है. सरकार को पीएम विश्वकर्म योजना को मजबूती देने की जरूरत है. सरकार की मदद से ग्राहकों को अच्छा प्रोडक्ट्स देने की तैयारी हो रही है.