Gold Silver Price Today: चांदी ₹560 हुई सस्ती, सोने का भाव भी गिरा; जानें ताजा रेट्स
Gold Silver Price Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बुलियन मार्केट में नरमी देखने को मिल रही है. घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट है.
Gold Silver Price Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बुलियन मार्केट में नरमी देखने को मिल रही है. घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट है. MCX पर चांदी का रेट 560 रुपए गिर गया है. एक किलोग्राम चांदी 72400 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है. इसी तरह सोना भी सस्ता हो गया है. MCX पर सोने का रेट करीब 30 रुपए गिरकर 59100 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास ट्रेड कर रहा है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी
इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में भी बिकवाली है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 5 डॉलर से ज्यादा गिरकर 1970 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गया है. इसी तरह चांदी की कीमत भी तेज गिरावट के साथ 23.7 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गई है.
सोने और चांदी में गिरावट की वजह
बुलियन मार्केट में नरमी की वजह अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में मजबूती है. दरअसल, अमेरिका में प्राइवेट पेरोल के आंकड़े जुलाई में बढ़े हैं, जिससे डॉलर और बॉन्ड यील्ड को सपोर्ट मिल रहा है. इसके चलते सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है.
सोने और चांदी पर एक्सपर्ट की राय
कमोडिटी मार्केट के जानकार और IIFL सिक्योरिटीज के वॉइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि सोने और चांदी में खरीदारी करें. MCX पर सोने को 59000 रुपए के स्टॉपलॉस से खरीदें. इसके लिए 59700 और 59800 रुपए का अपसाइड टारगेट है. MCX पर चांदी को भी 71800 रुपए के स्टॉपलॉस से खरीदें. इसके लिए 73500 रुपए प्रति किलोग्राम का अपसाइड टारगेट है.