Gold Silver Price: आज सोना ₹1200 रुपए महंगा हुआ, चांदी भी ₹74300 के पास, चेक करें ताजा रेट्स
Gold Silver Price: इंटरनेशनल मार्केट में सोने का रेट ढाई फीसदी की उछाल के साथ 2050 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंचा है. चांदी की कीमत भी 5 फीसदी की जबरदस्त मजबूती के साथ 24 डॉलर प्रति ऑन्स के पार निकल गया है.
Gold Silver Price: बुलियन मार्केट में गुरुवार को तूफानी तेजी है. MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में 2-4% तक की मजबूती है. घरेलू बाजारों के साथ विदेशी बाजारों में रिकॉर्डतोड़ रैली है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 2050 डॉलर प्रति ऑन्स के पास ट्रेड कर रहा. सोने और चांदी में आई जोरदार उछाल की वजह अमेरिकी केंद्रीय बैंक का फैसला है, जिसमें ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए गए हैं.
देश में सोना हुआ और महंगा
घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर सोने का भाव 1200 रुपए चढ़कर 62400 रुपए के करीब पहुंच गया है. चांदी की कीमत भी करीब 4 फीसदी की मजबूती के साथ 74300 रुपए प्रति किलोग्राम के पास पहुंच गई है. आज चांदी की कीमत में 2700 रुपए से ज्यादा की मजबूती दर्ज की जा रही है.
विदेशी बाजारों में सोना-चांदी
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का रेट ढाई फीसदी की उछाल के साथ 2050 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंचा है. चांदी की कीमत भी 5 फीसदी की जबरदस्त मजबूती के साथ 24 डॉलर प्रति ऑन्स के पार निकल गया है.
सोने-चांदी में क्यों है तेजी?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बुलियन मार्केट में आई तेजी की वजह US FED का फैसला है. दिसंबर में हुई मीटिंग में केंद्रीय बैंक ने लगातार तीसरी बार दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया. खास बात यह है कि 2024 में कटौती के संकेत दिए हैं. इसके तहत 3 बार ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है. नतीजतन, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स फिसल गए, जोकि 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया.
10:17 AM IST