Gold Silver Price: लाइफ टाइम हाई पर पहुंचा सोने का भाव, चांदी 32 महीने की ऊंचाई पर; अब आगे क्या?
Gold Silver Price: आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1025 रुपए महंगा हुआ और कीमत 61 हजार के पार पहुंच गई. चांदी की कीमत में 1810 रुपए की बंपर तेजी दर्ज की गई है. चांदी फ्यूचर का भाव 75 हजार के पार 32 महीने के उच्चतम स्तर पर है.
Gold Silver Price: सोना और चांदी का भाव लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. सोने का भाव 61 हजार के पार पहुंच गया है, जबकि चांदी का रेट 75 हजार के पार 32 महीने के उच्चतम स्तर पर है. केवल मार्च के महीने में चांदी में 10 हजार रुपए से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. बात सर्राफा बाजार की करें तो एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज के मुताबिक, दिल्ली में आज सोना 1025 रुपए महंगा हुआ और इसका भाव 61080 रुपए प्रति दस ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. ग्लोबल मार्केट में तेजी का घरेलू बाजार पर भी असर दिख रहा है.
दिल्ली में सोने का भाव 61 हजार के पार
ओवरसीज मार्केट में स्पॉट गोल्ड का रेट 2027 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर पहुंच गया है. चांदी का भाव 24 डॉलर प्रति आउंस के पार है. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी में आज 1810 रुपए की मजबूती दर्ज की गई. इस उछाल के बाद इसकी कीमत 72950 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. HDFC सिक्यॉरिटीज के ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली बाजार में स्पॉट गोल्ड 61 हजार के पार पहुंच गया है. ओवरसीज मार्केट में रेट में उछाल का असर घरेलू बाजार पर भी देखा जा रहा है.
MCX पर चांदी 32 महीने के हाई पर
घरेलू बाजार में MCX पर फ्यूचर वाला सोना शाम के 6 बजे 110 रुपए के उछाल के सथ 61061 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था. कारोबार के दौरान यह 61145 रुपए के न्यू ऑल टाइम हाई तक पहुंचा है. मई डिलिवरी वाली चांदी MCX पर इस समय 74 रुपए की गिरावट के साथ 74544 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थी. कारोबार के दौरान यह 75 हजार के पार पहुंची थी. यह 32 महीने का उच्चतम स्तर है.
इस साल अब तक सोना 6300 रुपए महंगा
बता दें कि इस साल अब तक सोने में 6300 रुपए का भारी उछाल आ चुका है. सोने में एक महीने के भीतर 10 फीसदी का बंपर उछाल देखा गया है. दो हफ्ते में करीब 1000 रुपए की तेजी आई है. पांच महीने में सोना 20 फीसदी मजबूत हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें