Gold Silver Price Today 30th May 2023: सोना-चांदी हुआ सस्ता, चेक करें आज का ताजा भाव
Gold Silver Price Today 30th May 2023: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बुलियन मार्केट में कमजोरी देखने को मिल रही है. घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है.
Gold Silver Price Today 30th May 2023: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बुलियन मार्केट में कमजोरी देखने को मिल रही है. घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. MCX पर सोने का भाव करीब 60 रुपए सस्ता हो गया है, जोकि 59888 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी भी 130 रुपए सस्ती हो गई है. MCX पर चांदी की कीमत 70913 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का रेट
डॉलर और यील्ड में मजबूती से इंटरनेशनल मार्केट में सोने की पर दबाव है. कॉमैक्स पर भाव 1957 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. इस तरह चांदी भी सपाट 23.24 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही है. कॉमैक्स पर सपाट कराबोर का एक और ट्रिगर है, जोकि डेट डील है. इसके चलते सोने और चांदी की कीमतों में ऊपरी स्तरों से नरमी देखने को मिल रही है.
सोने पर एक्सपर्ट का नजरिया
कमोडिटी मार्केट के जानकार और IIFL सिक्योरिटीज के वॉइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है. इसलिए दोनों ही कमोडिटी पर खरीदारी की राय है. MCX पर सोने के जून कॉन्ट्रैक्ट को 59600 रुपए के लेवल पर खरीदें. इसके लिए 59300 रुपए का स्टॉपलॉस और 60200 रुपए का टारगेट है.
चांदी पर क्या है आउटलुक
अनुज गुप्ता ने कहा कि आगे चांदी की कीमतों में भी तेजी दिख सकती है. MCX पर चांदी के जुलाई कॉन्ट्रैक्ट को 70000 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. इसके लिए 71600 रुपए प्रति किलोग्राम का टारगेट है. पृथ्वी फिनमार्ट के मनोज कुमार जैन ने कहा कि चांदी 71200 और 71400 रुपए के लेवल को टच कर सकता है. इसके लिए 70000 रुपए का स्टॉप लॉस रखें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें