Gold Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में आया उछाल; जानें लेटेस्ट प्राइस
Gold Silver Price Today: आज सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है. सोना 150 रुपए सस्ता हुआ, जबकि चांदी 150 रुपए महंगी हुई. जानिए लेटेस्ट रेट क्या है.
Gold Silver Price Today: बॉन्ड यील्ड और डॉलर रिजर्व में मजबूती के कारण ओवरसीज मार्केट में सोना और चांदी की कीमत पर दबाव दिखा. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए सस्ता हो गया, हालांकि चांदी की कीमत में 150 रुपए की मजबूती रही. दिल्ली में सोने की कीमत आज 60250 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. चांदी की कीमत 72900 रुपए प्रति किलोग्राम रही.
ओवरसीज बाजार में कीमत पर दबाव
पीटीआई की रिपोर्ट में HDFC सिक्योरिटीज के ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1955 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है. चांदी 23.27 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है. रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च ऐनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा कि डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में रिबाउंड के कारण पीले धातुओं की कीमत पर दबाव है.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का आज का क्लोजिंग भाव 6016 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 5871 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5354 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4873 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3880 रुपए प्रति ग्राम है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव आज 71372 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.
MCX पर सोना-चांदी का भाव
MCX पर सोना और चांदी की कीमत पर दबाव है. शाम के साढ़े छह बजे जून डिलिवरी वाला सोना 256 रुपए की गिरावट के साथ 59907 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था. जुलाई डिलिवरी वाली चांदी इस समय 323 रुपए की गिरावट के साथ 71779 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें