Gold-Silver Price: कमोडिटी बाजार में लगातार सुस्ती जारी है, बुलियंस के दामों में सोमवार (9 दिसंबर) को मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा था. खासकर, चांदी गिरावट के साथ ट्रेड कर रही थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 43 रुपये चढ़कर 76,662 रुपये प्रति के भाव पर चल रहा था. पिछले शुक्रवार को ये 76,619 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 321 रुपये की गिरावट के साथ 92,127 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रही थी, जो कि पिछले कारोबारी सत्र में 92,448 रुपये के भाव पर बंद हुई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बुलियंस सुस्त थे. शुक्रवार को सोना 2660 डॉलर तो चांदी साढ़े 31 डॉलर के ऊपर सुस्त थी. घरेलू बाजार में सोना 200 रुपए चढ़कर 76,600 के ऊपर तो चादी 92,400 के ऊपर सपाट बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में क्या हैं सोने-चांदी के भाव?

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही. हालांकि, चांदी की कीमत 300 रुपये की गिरावट के साथ 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। बृहस्पतिवार को चांदी 93,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी शुक्रवार को 78,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही.