Gold-Silver Price: हर 10 ग्राम पर और महंगा हो गया सोना, चांदी भी 500 रुपये चढ़ी; जानें नए रेट
Gold-Silver Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ सोना 25 डॉलर चढ़कर 2650 डॉलर के ऊपर पहुंचा था तो चांदी 1 परसेंट गिरकर 31 डॉलर पर थी. आज गुरुवार (21 नवंबर) को घरेलू वायदा बाजार में भी कीमतें चढ़ी हुई हैं.
Gold-Silver Price: सोने-चांदी के दामों में इस हफ्ते बढ़िया तेजी दिखाई दे रही है. डॉलर इंडेक्स की तूफानी तेजी रुकने के बाद से ही मेटल्स के भाव चढ़ रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ सोना 25 डॉलर चढ़कर 2650 डॉलर के ऊपर पहुंचा था तो चांदी 1 परसेंट गिरकर 31 डॉलर पर थी. इसके पिछले कारोबारी सत्र में घरेलू बाजार में सोना 400 रुपए चढ़कर 76,000 के ऊपर तो चांदी 2500 रुपए लुढ़ककर 90,000 के पास बंद हुई थी.
लेकिन आज गुरुवार (21 नवंबर) को वायदा बाजार में भी कीमतें चढ़ी हुई हैं. MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स 226 रुपये की तेजी लेकर 76,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, पिछले कारोबारी सत्र में ये 76,034 रुपए पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 506 रुपये की तेजी के साथ 90,595 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. पिछले सत्र में ये 90,089 रुपये पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में गिरे सोना-चांदी के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 150 रुपये गिरकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 78,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के कमजोर उठान के कारण चांदी भी 500 रुपये गिरकर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले सत्र में यह 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत मंगलवार को 77,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद के मुकाबले 150 रुपये गिरकर 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।