फिर सस्ता हुआ Gold, जानिए आज की गिरावट के बाद सोना-चांदी का भाव क्या रह गया है
सोना-चांदी की कीमत में गिरावट जारी है. MCX पर सोना 58 हजार के नीचे फिसल गया, जबकि चांदी की कीमत 69 हजार के नीचे आ गई. जानिए दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम गोल्ड का क्या भाव रह गया है.
सोना-चांदी की कीमत पर दबाव बना हुआ है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में 300 रुपए की गिरावट दर्ज की और चांदी का भाव 350 रुपए टूटा. इस गिरावट के बाद सोने का भाव 59050 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया. चांदी का भाव टूटकर 71250 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया. विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1910 डॉलर प्रति औंस रहा.चांदी भी गिरावट के साथ 22.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
सोना 58 हजार के नीचे फिसला
घरेलू बाजार में MCX पर सोने की कीमत पर दबाव है. अगस्त डिलिवरी वाला सोना इस समय 103 रुपए की गिरावट के साथ 58004 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में यह 58 हजार के नीचे 57880 तक पहुंचा. जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 253 रुपए की गिरावट के साथ 69088 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है. इंट्राडे में चांदी कारोबार के दौरान 68635 तक पहुंचा.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 5815 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट का भाव 5676 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट का भाव 5175 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4710 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3751 रुपए प्रति ग्राम है.
सोना-चांदी का ट्रेंड निगेटिव
शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सोना-चांदी का ट्रेंड निगेटिव है. सोने के लिए MCX पर सपोर्ट 57500 के स्तर पर है जबकि रेसिसटेंस 59600 के स्तर पर है. चांदी के लिए सपोर्ट 65350 रुपए पर है, जबकि रेसिसटेंस 70400 रुपए के स्तर पर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें