Gold-Silver Price: कमोडिटी बाजार में सुस्ती वाला कारोबार दिखाई दे रहा है. अमेरिका में ब्याज दरों पर फैसला आने से पहले ट्रेडर्स थोड़े सतर्क दिख रहे हैं. इसके चलते बुधवार को वायदा बाजार में सपाट ट्रेडिंग  दिखाई दे रही थी. सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव दिखाई दे रहा है और फेड के फैसले से पहले कमजोरी के साथ कारोबार दिखाई दे रहा है. ग्लोबल मार्केट में सोना $2,660 तक लुढ़क गया था. MCX पर सोना `77,000 के नीचे है. आज रात ब्याज दरों पर फेड का फैसला आने वाला है. दरों में 0.25% कटौती की संभावना है. 2025 और 2026 के लिए फेड की पॉलिसी पर कमेंट्री संभव है. बता दें कि नवंबर में US में रिटेल बिक्री अनुमान से बेहतर आए थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 MCX पर गोल्ड 6 रुपये की मामूली गिरावट लेकर 76865 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहा था. जोकि कल 76,871 के भाव पर बंद हुआ था. चांदी 223 रुपये की गिरावट लेकर 90652 रुपये प्रति किलोग्रााम पर चल रही थी. कल का क्लोजिंग भाव 90,875 रुपए पर था.

सर्राफा बाजार में महंगा हुआ सोना, चांदी के गिर गए भाव

शादी-विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की मौजूदा स्तर पर ताजा लिवाली से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में उछाल आया और यह 950 रुपये बढ़कर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

चांदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और यह 1,000 रुपये घटकर 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम था. इस बीच, मंगलवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 950 रुपये उछलकर 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. व्यापारियों ने कहा कि शादी-विवाह के सीजन में आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी और सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ने से पीली धातु में तेजी रही.