सोने में फिर से आया उछाल, चांदी 600 रुपए मजबूत; जानें 10 ग्राम Gold का ताजा भाव कितना हुआ
Gold Silver latest price today: सोना-चांदी की कीमत में फिर से उछाल आया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपए महंगा हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 600 रुपए की मजबूती आई. जानें लेटेस्ट रेट क्या है.
Gold Silver latest price today: सोने की कीमत में फिर से उछाल आ रहा है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में 70 रुपए की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमत में 600 रुपए की बड़ी तेजी आई. इस तेजी के बाद 10 ग्राम सोने का भाव 59280 रुपए हो गया और चांदी का रेट 72100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमत पर दबाव है.
MCX पर चांदी 700 रुपए फिसली
MCX पर सितंबर डिलिवरी वाली चांदी शाम के 7 बजे करीब 700 रुपए की गिरावट के साथ 70660 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थी. अगस्त डिलिवरी वाला सोना 153 रुपए की गिरावट के साथ 58320 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है.
रुपए में कमजोरी का असर
HDFC सिक्योरिटीज के ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली स्पॉट मार्केट में सोने में मामूली तेजी का कारण रुपए में आई गिरावट है. आज रुपया डॉलर के मुकाबले 28 पैसे की गिरावट के साथ 82.51 के स्तर पर बंद हुआ. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1915 डॉलर प्रति आउंस पर है.
सोना-चांदी का ट्रेंड निगेटिव
शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि MCX पर सोना-चांदी का ट्रेंड निगेटिव है. सोने के लिए 56000/58800 के स्तर पर सपोर्ट और रेसिसटेंस है. चांदी के लिए 65350/70400 के स्तर पर सपोर्ट और रेसिसटेंस है.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 5864 रुपए, 22 कैरेट गोल्ड का भाव 5724 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5219 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4750 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3783 रुपए प्रति ग्राम है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 70815 रुपए प्रति किलोग्राम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें