Gold Rate Today: सोने में लौटी तेजी से खरीदारों को लगा झटका, आज भी ₹500 चढ़ा भाव; जानिए ताजा रेट्स
Gold Rate: देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 280 रुपए की मजबूती के साथ 60,680 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
Gold Rate Today: दुनियाभर के बाजारों में मची हलचल से बुलियन की कीमतों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. सोना हो या चांदी दोनों के भाव तेजी से बढ़ रहे. कीमतों में तेज उछाल से सोने का भाव नए शिखर पर पहुंच गया है. भारतीय बाजारों में 10 ग्राम सोने का रेट 61000 रुपए तक के पार पहुंच गया. फिलहाल इसमें आगे और तेजी के संकेत दिख रहे हैं, क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में कॉमैक्स पर सोने और चांदी दोनों में मजबूती है. कॉमैक्स पर सोना 2025 डॉलर और चांदी 25.40 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहे हैं.
वायदा बाजार में चढ़ा सोने का भाव
MCX पर सोने के जून वायदे का भाव 465 रुपए चढ़कर 60500 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपर चला गया है. इसी तरह चांदी भी 630 रुपए महंगी हो कर 75677 रुपए प्रति किलोग्राम के पास पहुंच गई है. सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी की वजह कमजोर होते डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव है. इसके अलावा महंगाई के आंकड़े और FED मिनट्स जारी होने से पहले कमोडिटी मार्केट में एक्शन दिख रहा है.
आगे कैसा रहेगा सोने और चांदी की चाल
IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता के मुताबिक MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में आगे भी तेजी देखने को मिलेगी. MCX गोल्ड का भाव 60350 रुपए प्रति 10 ग्राम और सिल्वर 74900 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल तक जा सकता है. अगर कोई ट्रेडर मुनाफा कमाना चाहता है, तो वायदा बाजार में जून कॉन्ट्रैक्ट में खरीदारी करे.
सर्राफा मार्केट में सोने का रेट्स
देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 280 रुपए की मजबूती के साथ 60,680 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. चांदी की कीमत भी 470 रुपए की तेजी के साथ 74,950 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें