सोना खरीदने का है अच्छा मौका? क्यों धड़ाम हो गए गोल्ड के रेट? खरीदने से पहले पढ़ लें अपडेट
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट आई है. अगर आपको अभी सोने की खरीदारी करनी है तो अभी सही मौका हो सकता है. सर्राफा और वायदा बाजार दोनों ही जगहों पर गिरावट आई है.
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट आई है. अगर आपको अभी सोने की खरीदारी करनी है तो अभी सही मौका हो सकता है. सर्राफा और वायदा बाजार दोनों ही जगहों पर गिरावट आई है. भारतीय वायदा बाजार में सोना सुस्त था. चांदी की भी गिरावट के साथ शुरुआत हुई थी, लेकिन इसके बाद इसमें तेजी आई और ये 165 रुपये ऊपर चढ़ गई. सोना 25 रुपये की गिरावट के साथ 68,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल इसकी क्लोजिंग 68,965 रुपये पर हुई थी. सिल्वर में 165 रुपये की तेजी आई थी और ये 79,788 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. कल ये 79,623 रुपये पर बंद हुआ था.
विदेशी बाजारों में भी सोना कमजोर हुआ था. डॉलर और बॉन्ड यील्ड में मजबूती आने से सोना फिसला है. यूएस स्पॉट गोल्ड 0.80% गिरकर $2,388.34 पर चल रहा है. वहीं, गोल्ड फ्यूचर्स 0.5% गिरकर 2,431.60 डॉलर पर है. हालांकि, मिडिल ईस्ट में तनाव और अगले महीने अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती के चलते आउटलुक अभी मजबूत दिख रहा है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में भारी-भरकम गिरावट
दिल्ली में सोने में 1,100 रुपये की गिरावट आई है तो चांदी 2,200 रुपये लुढ़की थी. दरअसल, आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 1,100 रुपये लुढ़ककर 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी की कीमतों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी रही और यह 2,200 रुपये लुढ़ककर 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
दो अगस्त को चांदी की कीमत 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी, जिसके बाद से चार सत्रों में इसकी कीमत में 4,200 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है. इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,100 रुपये लुढ़ककर 71,350 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसका पिछला बंद भाव 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
क्यों आई गिरावट, आगे क्या बढ़ेंगे दाम?
बाजार सूत्रों ने कहा कि आभूषण विक्रेताओं और खुदरा खरीदारों की ओर से मांग में कमी के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई. HDFC Securities के शोध विश्लेषक दिलीप परमार के अनुसार, रुपये में कमजोरी और त्योहारी सत्र से पहले भौतिक मांग के कारण घरेलू सोने की कीमतों को समर्थन मिलने की उम्मीद है. परमार ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता, केंद्रीय बैंक की मांग और कम ब्याज दरें सोने की कीमतों के लिए अच्छे संकेत हैं.
10:52 AM IST