Gold Price Today: त्योहारों के पहले सोने-चांदी की कीमतों में धड़ाधड़ तेजी आने लगी है. सोना खासकर, लगातार ऊपर चढ़ रहा है. कमोडिटी बाजार के साथ-साथ सर्राफा बाजार में भी मेटल्स महंगे हो रहे हैं. सर्राफा बाजार में सोना 75,600 के ऊपर निकल गया है तो चांदी सीधे 91,000 के ऊपर निकल गई है. वैसे, शुक्रवार (20 सितंबर) को वायदा बाजार में थोड़ी सुस्ती दिखाई दे रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज सुबह MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना 87 रुपये की तेजी लेकर 73,525 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल इसकी क्लोजिंग 73,438 रुपये पर हुई थी. इस दौरान चांदी 181 रुपये की गिरावट के साथ 89,787 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रही थी. कल ये 89,968 रुपये पर बंद हुई थी. हालांकि, दिन के कारोबार में इसने 91,000 रुपये का स्तर भी छुआ था.

सर्राफा बाजार में उछले भाव

राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव गुरुवार को 100 रुपये की तेजी के साथ 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से बढ़ती मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के बाद मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण यह तेजी आई है. बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 75,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमतों में लगातार छठे सत्र में तेजी आई है. बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले सत्र में यह 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. छह कारोबारी सत्रों में चांदी की कीमतों में 7,200 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है. 

इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 100 रुपये बढ़कर 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. व्यापारियों ने कहा कि घरेलू बाजारों में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग में तेजी के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है.