इस हफ्ते 1700 रुपए से ज्यादा महंगा हुआ सोना, MCX पर कीमत 63000 के पार; जानें 24 कैरेट Gold का ताजा भाव
इस हफ्ते MCX पर सोने में 1737 रुपए और चांदी में 2709 रुपए का उछाल दर्ज किया गया. सोने का रेट तो 63000 रुपए के पार पहुंच गया. जानिए 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव क्या हो गया है.
इस हफ्ते सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. MCX पर सोना 1737 रुपए के उछाल के साथ 63357 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 2709 रुपए के उछाल के साथ 76593 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. इंटरनेशनल मार्केट में इस हफ्ते गोल्ड में 3.4% की तेजी दर्ज की गई और यह 2073 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ. चांदी 25.49 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई.
दिल्ली में सोना-चांदी का भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 100 रुपया मजबूत हुआ और चांदी में 500 रुपए की तेजी दर्ज की गई. सोना 63300 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 79700 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. HDFC सिक्योरिटीज के ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि व्यापारियों को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व फिर से ब्याज दर नहीं बढ़ाएगा और संभावित रूप से वर्ष 2024 की पहली छमाही में मौद्रिक नीति में ढील देगा. इससे सोने की कीमतों को समर्थन मिलता रहेगा.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 6273 रुपए प्रति ग्राम, 22 कैरेट का भाव 6122 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5583 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5081 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4046 रुपए प्रति ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 76400 रुपए प्रति किलोग्राम रही. इसमें 3% GST और मेकिंग चार्जे शामिल नहीं है.
2024 में भी बड़ी तेजी की उम्मीद
इस साल MCX पर सोने में करीब 19% की तेजी दर्ज की गई. COMEX पर सोना 16% उछला है. ऑगमोंट गोल्ड की रिसर्च प्रमुख रेनेशा चेनानी ने कहा कि 2023 में गोल्ड ने कमाल किया है और 2024 में भी यह अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. गोल्ड को चार फैक्टर से सपोर्ट मिल रहा है. डी- डॉलराइजेशन मजबूत हो रहा है. फेडरल रिजर्व का रुख धीरे-धीरे डोविश की तरफ शिफ्ट कर रहा है. जियो पॉलिटिकल टेंशन जारी है और डिमांड आउटलुक मजबूत है. गोल्ड की डिमांड इन्वेस्टमेंट और रीटेल दोनों सेगमेंट से आ रही है.