Gold price today: इस हफ्ते सोना-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. डोमेस्टिक बाजार में MCX पर चांदी की कीमत में इस हफ्ते 5569 रुपए और सोने की कीमत में 1638 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी की कीमत पर दबाव का असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है. दरअसल, नवंबर महीने के लिए अमेरिकी जॉब मार्केट का डेटा थोड़ा मजबूत आया है जिसके कारण इंटरेस्ट रेट को लेकर बदल रहा सेंटिमेंट कमजोर हुआ. नतीजन बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई और सोना-चांदी की कीमत फिसल गई.

इंटरनेशनल मार्केट में 8.65% तक टूटा सोना-चांदी का भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCX पर चांदी 5569 रुपए की गिरावट के साथ 72518 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. सोने की बात करें तो यह साप्ताहिक आधार पर 1638 रुपए की गिरावट के साथ 61719 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुई. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 2004 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ. इस हफ्ते कीमत में 3.2% की गिरावट रही. चांदी 23.3 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई. इस हफ्ते इसमें 8.65% की गिरावट दर्ज की गई.

दिल्ली में सोना-चांदी का रेट क्या हो गया?

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए महंगा हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को सोना 63050 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी की कीमत 200 रुपए लुढ़क कर 77100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. HDFC सिक्योरिटीज में कमोडिटी ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोना की कीमतों में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव हुआ क्योंकि व्यापारियों ने अमेरिकी रोजगार आंकड़ों के आने से पहले दांव लगाने से परहेज किया....’’ 

24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव क्या है?

IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 6241 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 6092 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट का भाव 5555 रुपए प्रति ग्राम, 18 कैरेट का भाव 5056 रुपए प्रति ग्राम और 14 कैरेट का भाव 4026 रुपए प्रित ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 73711 रुपए प्रति किलोग्राम रहा. इसमें 3% का जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है.

मजबूत रोजगार डेटा से सोना-चांदी पर बढ़ा दबाव

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर महीने के लिए अमेरिका में मजबूत रोजगार डेटा के कारण ट्रेडर्स ने इस बात की संभावना पर कम भरोसा जताया कि मार्च से इंटरेस्ट रेट में कटौती हो सकती है. मार्च से इंटरेस्ट रेट में कटौती को लेकर पहले 60% चांस था जो जॉब डेटा के बाद 50% पर आ गया. इसके कारण डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में मजबूती आई  नतीजन सोना-चांदी की कीमत में शुक्रवार को बड़ी गिरावट आई. 12-13 दिसंबर को फेडरल रिजर्व ओपन मार्केट कमिटी यानी FOMC की बैठक होगी जिसमें इंटरेस्ट रेट को लेकर फैसला लिया जाता है.