Gold Price Today: फेड पॉलिसी से पहले सोना और चांदी सपाट, चेज करें ताजा भाव
Gold Price Today: इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में कल की तेजी के बाद मिलेजुला कारोबार है. कॉमैक्स पर सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 2050 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है.
Gold Price Today: अंतरिम बजट और फेड पॉलिसी से पहले बुलियन मार्केट में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा. वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही. MCX पर सोने का रेट 62600 के नीचे फिसल गया है. हालांकि, कल कीमतों में मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के चलते तेजी दर्ज की गई थी. विदेशी बाजारों में भी दोनों के रेट्स में एक्शन है.
MCX पर सोना-चांदी
घरेलू वायदा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में सपाट कारोबार हो रहा. MCX पर सोने की कीमत मामूली गिरावट के चलते 62585 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा. सोने में बुधवार को करीब 50 रुपए की कमजोर दर्ज की जा रही है. चांदी की कीमत भी 40 रुपए की हल्की कमजोरी के साथ 72300 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.
कॉमैक्स पर सोने और चांदी का रेट
इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में कल की तेजी के बाद मिलेजुला कारोबार है. कॉमैक्स पर सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 2050 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 23.20 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही है. इससे पहले मंगलवार को मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से सेफ हेवेन की मांग में उछाल रही. साथ ही फेड ब्याज दरों पर आज देर शाम फैसला लेगा. निवेशकों की नजर दोनों इवेंट पर है.