Gold Price Today, 28th June: सोने-चांदी के बाजार में आज भी उतार-चढ़ाव वाला दिन दिखाई दे रहा है. हफ्ते भर सोने में प्रेशर दिखाई दिया है. भारतीय वायदा बाजार में शुक्रवार (28 जून) को फिर से गिरावट दर्ज हुई है. वैसे, आज चांदी रिकवरी पर दिखाई दे रही है. 131 रुपये (-0.18%) की गिरावट के साथ गोल्ड 71,441 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जोकि कल 71,572 रुपये पर बंद हुआ था. आज चांदी बढ़त दर्ज कर रही थी. MCX पर सिल्वर 148 रुपये (0.17%) की तेजी के साथ 87,196 रुपये पर चल रहा था. गुरुवार को ये 87,048 पर बंद हुआ था. 

सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोना सस्ता हुआ है. वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 120 रुपये की गिरावट के साथ 72,180 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत कल ही के बंद भाव 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही. रुपये में मजबूती और जोखिम भरी धारणा के कारण सोने में गिरावट दर्ज की गई. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना दो हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन डॉलर में नरमी आने और यूएस की 10 सालों की बॉन्ड यील्ड के घटने से यूएस गोल्ड में तेजी आई. यूएस स्पॉट गोल्ड 1.2% चढ़कर 2,325.53 डॉलर प्रति औंस डॉलर पर चढ़ गया. यूएस गोल्ड फ्यूचर 1% चढ़कर 2,336.6 डॉलर प्रति औंस पर चढ़ गया था.