Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में रिकॉर्ड हाई के बाद गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को लगातार दूसरे दिन मेटल्स में गिरावट जारी है. भारतीय वायदा बाजार में सोना 191 रुपये (-0.26%) की गिरावट दर्ज कर रहा था और 73,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. पिछले सत्र में ये 74,021 पर बंद हुआ था. सिल्वर 466 रुपये और (-0.49%) की गिरावट के साथ 94,259 पर चल रहा था. कल ये 94,725 पर बंद हुआ था.

ग्लोबल बाजारों में भी कमजोरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि भारतीय वायदा बाजार में ही नहीं ग्लोबल बाजारों में भी सोने में गिरावट दर्ज हो रही है. यहां तक कि बेस मेटल्स में जो तेजी कायम थी, वो भी थोड़ी थमती नजर आई. डॉलर की मजबूती के बीच सोना थोड़ा फिसला, लेकिन 2400 डॉलर के रेंज के आसपास बना हुआ है. स्पॉट गोल्ड में 0.15 पर्सेंट की गिरावट आई थी और ये 2,421 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2,425 डॉलर पर था.

सर्राफा बाजार में भी गिरे भाव

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतें अपने रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आईं। कमजोर वैश्विक रुख और मुनाफावसूली के कारण सोने की कीमत में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई. HDFC Securities के अनुसार, सोने की कीमतें अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सदस्यों में से एक की तीखी टिप्पणियों से प्रभावित हुईं, जिन्होंने सुझाव दिया कि महंगाई को लक्ष्य पर वापस लाने के लिए ब्याज दरों को लंबे समय तक मौजूदा स्तर पर जारी रखने की जरूरत होगी. सोने की कीमत 550 रुपये गिरकर 74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. पिछले सत्र में सोना 75,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमतें 1,600 रुपये टूटकर 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं. पिछले सत्र में यह 96,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.