Gold Price Today: मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से चमका सोना, चेक करें ताजा भाव
घरेलू बाजारों के साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमत बढ़ गई है. कॉमैक्स पर सोने का रेट 2037 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा. चांदी की कीमत भी 23 डॉलर प्रति ऑन्स के करीब पहुंच गई है.
Gold Price Today: बुलियन मार्केट में लगातार तेजी जारी है. मिडिल ईस्ट में तनाव से सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है. इसी वजह से सोने और चांदी में उछाल है. इसके अलावा फेड मिनट्स में ब्याज दरों को कम करने को लेकर संकेत मिले है, जिसके मुताबिक दरों में कटौती की जल्दबाजी नहीं है. MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में आज यानी गुरुवार को भी उछाल है.
घरेलू मार्केट में सोना और चांदी
घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी में मजबूती है. MCX पर सोने का रेट 42 रुपए की मजबूती के साथ 62150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. चांदी की कीमत भी 135 रुपए बढ़ गई है. एक किलोग्राम चांदी का रेट 70741 रुपए हो गया है.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड
घरेलू बाजारों के साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमत बढ़ गई है. कॉमैक्स पर सोने का रेट 2037 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा. चांदी की कीमत भी 23 डॉलर प्रति ऑन्स के करीब पहुंच गई है.
सोने और चांदी में तेजी की वजह?
इजरायल और हमास के बीच जारी तनाव से सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है, जिससे सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही. लाल सागर में हाउती विद्राहियों के हमले भी टेंशन बढ़ा रहे. जियो-पॉलिटिकल टेंशन और आर्थिक उठापटक के बीच सोने की मांग बढ़ने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा.